06 DECSATURDAY2025 12:50:43 AM
Nari

Mother Dairy ने अपने ग्राहकों को किया नाराज, अचानक से बढ़ा दिए दूध के Rate

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Apr, 2025 11:53 AM
Mother Dairy ने अपने ग्राहकों को किया नाराज, अचानक से बढ़ा दिए दूध के Rate

नारी डेस्क:  प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने आम आदमी को झटका देते हुए दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे ग्राहक काफी नाराज हैं, उन्होंने सरकार से कीमतें बढ़ाने से रोकने का आग्रह किया है।  दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि आज से लागू होगी। नई कीमतें दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के बाजारों में लागू होंगी।

PunjabKesari
मदर डेयरी का दूध उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी बेचा जाता है।  मदर डेयरी अपने खुदरा मूल्य का 70-80 प्रतिशत डेयरी (दुग्ध) कृषकों को देती है। दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (थोक) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। फुल-क्रीम दूध (पाउच) और टोंड दूध (पाउच) की कीमत एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर क्रमश: 69 रुपये प्रति लीटर और 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं। डबल-टोंड दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 

PunjabKesari
गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। मदर डेयरी ने 500 मिली लीटर के छोटे पैक में फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। आधा लीटर फुल-क्रीम दूध की कीमत 35 रुपये, टोंड दूध की कीमत 29 रुपये, डबल-टोंड की कीमत 26 रुपये और गाय के दूध की कीमत 30 रुपये होगी। क उपभोक्ता ने कहा, "इस दर से अमीर लोगों पर भले ही असर न पड़े, लेकिन आम आदमी पर इसका असर पड़ने वाला है...मैं अनुरोध करता हूं कि सरकार मदर डेयरी को कीमतें बढ़ाने की अनुमति न दे..."।
 

Related News