08 JANWEDNESDAY2025 8:06:16 PM
Nari

लो जी, आ गए ऐश्वर्या-अभिषेक एक साथ ! इस सेल्फी ने कर दी सभी की बोलती बंद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Dec, 2024 12:02 PM
लो जी, आ गए ऐश्वर्या-अभिषेक एक साथ ! इस सेल्फी ने कर दी सभी की बोलती बंद

नारी डेस्क: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की निजी ज़िंदगी पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। महीनों से, ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में खटास आ गई है, क्योंकि लंबे समय से दोनों को एक साथ नहीं देखा गया। इस तरह की बातें करने वालों के मुंह में ताला लगने जा रहा है, क्योंकि कपल ने एक तस्वीर के जरिए सभी को करारा जवाब दे दिया है।

PunjabKesari

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म निर्माता अनु रंजन द्वारा आयोजित एक स्टार-स्टडेड पार्टी में शामिल हुए। इस इवेंट में ना सिर्फ कपल एक साथ आया बल्कि परिवार के साथ कुछ खास पल भी बिताए, जिसका सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये सेल्फी। अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक सेल्फी शेयर की और इसे कैप्शन दिया, "बहुत सारा प्यार और गर्मजोशी।" 

PunjabKesari
सेल्फी में ऐश्वर्या और  अभिषेक एक साथ खुशी- खुशी पोज देते दिखाई दे रही हैं, साथ में ऐश्वर्या की मा वृंदा राय भी हैं। इस इवेंट से एक और सेल्फी  सामने आई है जिसमें ऐश्वर्या फोटो क्लिक कर रही हैं और अभिषेक उनके ठीक पीछे हैं।

PunjabKesari

ऐश्वर्या के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान है और वह खुश और तनावमुक्त दिख रहे हैं। इस सेल्फी ने तलाक की सभी अटकलों को खत्म कर दिया और यह साबित कर दिया कि यह जोड़ा अभी भी साथ है और अलग होने वाला नहीं है।

Related News