21 DECSATURDAY2024 9:33:22 PM
Life Style

lakme Fashion Week :  श्वेता बच्चन की simplicity के कायल हुए लोग, नताशा दलाल बनी शो स्टॉपर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Oct, 2021 09:39 AM
lakme Fashion Week :  श्वेता बच्चन की simplicity के कायल हुए लोग, नताशा दलाल बनी शो स्टॉपर

लैक्मे फैशन वीक 2021 का आगाज हो चुका है। नवरात्रि के पहले दिन जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए इस शो में मोनिशा जैसिंग ने श्वेता बच्चन नंदा के साथ अपना  ट्रेंडीएस्ट आउटफिट्स रिप्रिजेंट किया। कोरोना महामारी के बाद पहली बार  इतने बड़े पैमाने पर फैशन मॉडल्स रैंप पर उतरी हैं। 

PunjabKesari

शो के दौरान अमिताभ बच्चन की लाडली आउटफिट में नजर आई। उनकी सागी ने लोगों का दिल मोह लिया। वहीं वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल शो स्टॉपर बनीं।  नेवी ब्लू फिट और फ्लेयर स्लिप ड्रेस में  सिंपल और सुंदर दिख रही थी।  

PunjabKesari
10 अक्टूबर तक चलने वाले इस शो में तरुण तहिलियानी, अनामिका खन्ना, अब्राहम और ठाकोरी, मोनिशा जयसिंह, श्वेता बच्चन नंदा, राजेश प्रताप सिंह, पंकज व निधि, ट्रॉय कोस्टा, गौरांग जैसी दिग्गज फैशन हस्तियों अपने मॉडल्स के साथ नजर आएंगे। 

PunjabKesari

फैशन उद्योग में बड़े नामों के अलावा संयुक्त फैशन शो में दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से उभरते हुए प्रतिभाशाली डिजाइनर भी सभी का ध्यान आकर्षित करेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News