28 MARFRIDAY2025 4:35:53 PM
Nari

Bigg Boss 18 जीतने के बाद भी करण वीर मेहरा को नहीं मिली प्राइज मनी, चैनल पर किया ये खुलासा

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 24 Feb, 2025 04:57 PM
Bigg Boss 18 जीतने के बाद भी करण वीर मेहरा को नहीं मिली प्राइज मनी, चैनल पर किया ये खुलासा

नारी डेस्क: एक्टर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18  का खिताब अपने नाम किया था लेकिन शो को लेकर उन्होंने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। करण वीर मेहरा को पिछले महीने बिग बॉस 18 का विजेता घोषित किया गया था। चमचमाती ट्रॉफी के साथ उन्हें इनाम राशि के तौर पर ₹50 लाख भी जीते थे। हालांकि, अब उन्होंने इस शो को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

करण वीर का बयान

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट चैनल भारती टीवी पर बातचीत करते हुए करण वीर ने इस बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा, “खतरों के खिलाड़ी 14 कलर्स के साथ मेरा पहला शो था, और अब मेरा इस चैनल को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। कलर्स एक ऐसा चैनल है जो आपको पहचान देता है। बिग बॉस 18 के लिए 50 लाख रुपये की जो राशि मुझे जीतनी थी, वह अभी तक नहीं आई है। हालांकि, खतरों के खिलाड़ी 14 का पैसा आ गया है और जो कार मैंने जीती थी, वह कुछ ही दिनों में मुझे मिल जाएगी।”

फैंस का प्यार

करण वीर ने आगे कहा, “यह सब भगवान की योजना थी। मेरी जीत में सभी का योगदान रहा है। शो में मैं सिर्फ मस्ती कर रहा था, मुझे जीत-हार की चिंता नहीं थी। बिग बॉस एक पर्सनैलिटी दिखाने वाला शो है, और मेरी पर्सनैलिटी ने लोगों का ध्यान खींचा। अगर मैं दूसरे नंबर पर भी आता, तो मैं वही व्यक्ति रहता। बिग बॉस के बाद मुझे जो प्यार मिल रहा है, वह बहुत ज्यादा है। मैं फैंस के साथ बहुत समय बिता रहा हूं, खासकर उन आंटियों के साथ जो मुझे बहुत आशीर्वाद दे रही हैं।”

PunjabKesari

इनाम राशि से करेंगे ये काम

करण वीर ने बिग बॉस 18 के दौरान यह भी कहा था कि वह अपनी पुरस्कार राशि से अपने स्टाफ के बच्चों को पढ़ाएंगे। यह एक नेक काम था, जिसे उन्होंने अपनी जीत के बाद पूरा करने का वादा किया था।

करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 में शानदार जीत हासिल की थी, और उनका यह सफर बहुत ही दिलचस्प रहा है।

Related News