27 DECFRIDAY2024 2:02:24 AM
Nari

जड़ाऊ हार, मांग टीका और हैवी लहंगे में दिखा कंगना का शाही अंदाज, दुल्हन को भी दे दी मात

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Dec, 2021 03:00 PM
जड़ाऊ हार, मांग टीका और हैवी लहंगे में दिखा कंगना का शाही अंदाज, दुल्हन को भी दे दी मात

 हिमाचल की ‘गुड़िया’ और बॉलीवुड की क्‍वीन के नाम से जानी जाने वाली कंगना रनौत अपनी खूबसूरती के मामले में नई पुरानी हसीनाओं को टक्कर देती हैं। खूबसूरती के साथ- साथ उनका लुक और स्टाइल भी कमाल का है तभी तो लड़कियां उन्हे अपना ऑइडल मानती हैं । 

PunjabKesari

हाल ही में अपनी खास दोस्त अंकिता की  संगीत सेरेमनी में पहुंची  क्‍वीन को जिसने देखा वह देखता ही रह गया। उनकी ग्रैंड एंट्री ने तो सभी का दिल ही जीत लिया। 

PunjabKesari

इस खास मौके पर कंगना ने ब्लू और गोल्डन कलर का लहंगा चुना जिसे  JJ VALAYA OFFICIAL द्वारा डिजाइन किया गया था। हैवी कढ़ाई वर्क वाले लहंगे के साथ कंगना ने  नेट का हल्का दुपट्टा  कैरी किया था। 

PunjabKesari

अपने इस शानदार लुक काे कंगना ने हैवी नैकलेस, माथे पर मांगटीका और माथापट्टी और कानों के झुमके के साथ कंप्लीट किया था। 

PunjabKesari
हैडबैंड वाले बड़े टीका उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्त की शादी में कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो कंगना के इस ट्रेडिशनल लुक को कॉपी कर सकती हैं। 


 

Related News