05 DECFRIDAY2025 3:59:43 PM
Nari

12 राज्यों में बम की धमकी देने वाली युवती गिरफ्तार, ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए रची थी साजिश

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 26 Jun, 2025 04:15 PM
12 राज्यों में बम की धमकी देने वाली युवती गिरफ्तार, ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए रची थी साजिश

नारी डेस्क: प्यार में एक इंसान कितना पागल हो सकता है? इसका ताज़ा उदाहरण चेन्नई से सामने आया है। एक लड़की ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड को जेल भिजवाने की नियत से पुलिस को कुल 21 धमकी भरे ईमेल भेजे। इन धमकियों में बम और विमान क्रैश जैसी डरावनी बातें बताई गईं, ताकि पुलिस उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर सके। पुलिस ने इस दौरान एक अहमदाबाद विमान हादसे की अफवाह उड़ाने तक की कोशिश की। आरोपी लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम की नकली ईमेल आईडी बनाकर डार्क वेब और वर्चुअल टूल्स के जरिए धमकी भेजी थी। आखिरकार, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

किसका नाम आया सामने?

चेन्नई निवासी रेने जोशिल्दा नाम की लड़की पर आरोप है कि उसने अपने एक्स-कलीग और कथित प्रेमी, दिविज प्रभाकर से नकली ईमेल भेजकर बम धमकी फैलाई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दिविज ने फरवरी 2025 में शादी कर ली थी जिससे जोशिल्दा नाराज हो गई और बदला लेने की ठानी।

PunjabKesari

21 बम धमकियों का जाल

रेने जोशिल्दा ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर 12 राज्यों में दिल्ली, बिहार, पंजाब सहित कुल 21 से ज्यादा बार बम धमकी भरे ईमेल भेजे। अहमदाबाद में आईपीएल फ़ाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी धमकी दी गई। हालिया विमान क्रैश को लेकर, उसने दिविज के नाम पर विमान घटना की झूठी खबर फैलाने का प्रयास किया जिसमें लिखा गया था कि ‘क्रैश एयर इंडिया का था’ और यह उसकी धमकियों का परिणाम है। पुलिस ने हर धमकी की जांच की लेकिन बार-बार अफवाहें साबित नहीं हुईं।

ये भी पढ़े: 50 हजार का कर्ज नहीं चुका पाया पति, तो दोस्त को बेच दी पत्नी… फिर जो हुआ, पुलिस भी रह गई हैरान

डार्क वेब और फर्जी आईडी का सहारा

जांच में पता चला कि जोशिल्दा ने इंटरनेट की ट्रैकिंग रोकने के लिये वर्चुअल आईडी और डार्क वेब का इस्तेमाल किया था। ईमेल में उसने लिखा,“अब तुम ताकत समझ गए होंगे... कल किए ईमेल के बाद आज एयर इंडिया का विमान क्रैश कर दिया है... हम खेल नहीं कर रहे थे।” उसके इस बयान के बाद पुलिस ने जांच तेज की और अंततः उसे पकड़ लिया। राजधानी पुलिस के अनुसार, रेने जोशिल्दा एक रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट और कंप्यूटर इंजीनियर हैं। उसकी तकनीकी समझ ने उसे डार्क वेब का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाया था।

जोशिल्दा की गिरफ्तारी के बाद अब पूछताछ जारी है। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी साजिश का नेटवर्क कितना बड़ा था। यह जांच आगे बढ़ रही है कि क्या कोई और व्यक्ति भी इस खतरनाक योजना में शामिल था

Related News