15 DECMONDAY2025 10:38:50 AM
Nari

50 हजार का कर्ज नहीं चुका पाया पति, तो दोस्त को बेच दी पत्नी… फिर जो हुआ, पुलिस भी रह गई हैरान

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 25 Jun, 2025 01:55 PM
50 हजार का कर्ज नहीं चुका पाया पति, तो दोस्त को बेच दी पत्नी… फिर जो हुआ, पुलिस भी रह गई हैरान

नारी डेस्क: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बेहद शर्मनाक और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने कर्ज को चुकाने के लिए अपनी ही पत्नी का सौदा अपने दोस्त से कर दिया। यह घटना ना सिर्फ समाज को झकझोर देने वाली है, बल्कि यह दिखाती है कि किस हद तक इंसान जुए और लालच में गिर सकता है।

पति ने दोस्त को बेच दी पत्नी

पुलिस के मुताबिक, यह मामला धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित कानवन थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाला एक व्यक्ति जुए की लत में फंस गया और उस पर धीरे-धीरे 50 हजार रुपये का कर्ज हो गया। जब वह कर्ज चुकाने में असमर्थ हो गया तो उसने अपनी पत्नी को ही कर्ज देने वाले दोस्त को बेच दिया। इतना ही नहीं, उस दोस्त ने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए।

PunjabKesari

पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। उसने जीरो एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति जुआ खेलता था और इसी वजह से उस पर कर्ज बढ़ता गया। जब वह कर्ज चुकाने की हालत में नहीं रहा, तो उसने अपनी पत्नी को ही सौंप दिया। महिला ने बताया कि उसे अपने पति के दोस्त के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया।

ये भी पढ़े: 8 घंटे तक AirPods लगाए सुना म्यूजिक, लैंडिंग के बाद लड़की हुई बहरी

“पति ने मुझे मजबूर किया” – पीड़िता का बयान

महिला ने बताया, “मेरा पति जुआरी है। उसने 50 हजार रुपये कर्ज ले रखा था। जब वह पैसे नहीं लौटा पाया, तो उसने मेरा सौदा कर दिया। उसने कहा कि अब तुम्हें उस आदमी के साथ रहना पड़ेगा, जिसने पैसे दिए हैं।” यह बयान सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। कानवन थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

पीड़िता का बयान इंदौर में दर्ज होगा

धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि मामला अभी जांच में है। पीड़िता इंदौर में रहती है, इसलिए उसका विस्तृत बयान वहीं दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि महिला को हर संभव सहायता दी जाएगी और न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना में महिला न सिर्फ एक पत्नी के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी अत्याचार का शिकार हुई है।

Related News