22 DECSUNDAY2024 2:18:28 PM
Nari

Isha Ambani ने किया पति Anand को Thank You, कहा- उन्होंने Diapers भी बदले और Feed भी कराई

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 19 Nov, 2024 08:50 PM
Isha Ambani ने किया पति Anand को Thank You, कहा- उन्होंने Diapers भी बदले और Feed भी कराई

नारी डेस्कः देश के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के लाडले ट्विन्स आदिया और कृष्णा दो साल के हो गए हैं और आज तीसरा साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी मां नीता अंबानी (Nita Ambani) की तरह ईशा अंबानी भी IVF ट्रीटमेंट (IVF Treatment) के जरिए मां बनी और इस पूरी जर्नी को ईशा ने वॉग मैगजीन (Vogue Magazine) को दिए इंटरव्यू में साझा किया। उन्होंने अपने मां बनने के सफर व IVF ट्रीटमेंट को लेकर खुलकर बात की जबकि IVF ट्रीटमेंट लेने वाली महिलाएं इस बात को छिपाए रखती हैं जबकि इस समय के दौरान महिला शारीरिक तौर पर काफी कमजोर महसूस करती हैं, इसलिए इस समय उन्हें फैमिली के सपोर्ट की पूरी जरूरत रहती है। 

IVF से मां बनी लेकिन इसमें शर्मिंदगी महसूस करने या छिपाने की बात नहीं| Isha Ambani Vogue Interview| Isha Ambani IVF Pregnancy 

अपने IVF से कंसीव करने और ट्विन्स बेबी (Twins baby) की मां बनने के अनुभव को शेयर करते हुए  ईशा ने कहा था-  "मैंने IVF के जरिए कंसीव किया था क्योंकि मेरा  मानना है कि जितना ज़्यादा हम इस पर बात करेंगे, उतना ही हम इसे नॉर्मल और आसान बना देंगे। यह एक मुश्किल प्रोसेस है मुश्किल जर्नी थी। जब आप इससे गुज़र रहे होते हैं तो आप शारीरिक रूप से परेशान हो जाते है लेकिन इस पर किसी को अलग-थलग या शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए।  उन्होंने कहा, "अगर आज दुनिया में आधुनिक तकनीक है तो बच्चे पैदा करने के लिए इसका इस्तेमाल क्यों न किया जाए? यह कुछ ऐसा होना चाहिए जिसके बारे में आप उत्साहित हों, न कि कुछ ऐसा जिसे आपको छिपाना पड़े।" 

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Salman Khan के घर दो शादियों का एक साथ जश्न, एंज्वॉय करता दिखा पूरा Khan परिवार

Anand का Thank You, वे डायपर बदलते और फीड भी कराते हैं...

अपने पति आनंद पीरामल से मिले सपोर्ट का भी उन्होंने थैंक्स करते कहा था, “एक मां को बहुत ज्यादा प्रसव पीड़ा सहनी पड़ती है क्योंकि ब्रेस्टफीडिंग जैसी कुछ चीजें हैं जो केवल मां (वह) ही कर सकती हैं, लेकिन पैरेंटिंग के मामले में कई अन्य चीजें ऐसी भी हैं, जो पति और पत्नी दोनों कर सकते हैं और करनी भी चाहिए। मैं उनकी (आनंद) आभारी हूं। हां, वे डायपर बदलते हैं और बच्चों को फीड कराते हैं जिन रातों को मुझे देर तक जागना पड़ता है या काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है तो वह सुनिश्चित करते हैं कि वह आस-पास रहें ताकि मुझे बुरा महसूस न हो।”

PunjabKesari

Nita Ambani भी बनी थी IVF की मदद से जुड़वां बच्चों की मां

ईशा ने यह भी कहा कि जब उन्होंने इस IVF प्रोसेस को अपनाया तो उन्हें लगता है कि उनका रिश्ता अपनी मां के साथ और मजबूत हो गया क्योंकि उन्होंने ठीक वैसे ही किया जैसे उनकी मां नीता अंबानी ने ईशा और आकाश को कंसीव करते समय किया था क्योंकि नीता अंबानी ने भी  आईवीएफ के जरिए ही ईशा और आकाश अंबानी को जन्म दिया था। उसी इंटरव्यू में ईशा ने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता ने शादी के 7 साल बाद हमें जन्म दिया। मैं और मेरा जुड़वां भाई आकाश IVF बच्चे हैं।"

PunjabKesari

ईशा ने उन महिलाओं को हौंसला दिया है जो किसी कारण वश या हैल्थ इश्यूज के चलते नॉर्मल कंसीव नहीं कर पाती। ये प्रोसेस इतना सामान्य होना चाहिए कि महिला को इसे छिपाना ना पड़े बल्कि वह दूसरों को इस बारे में बता सकें। इस बारे में आप क्या सोचते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।

Related News