17 JULTHURSDAY2025 11:24:01 AM
Nari

‘हिमानी मर्डर केस: सिर्फ डेढ़ लाख रुपये के लिए हुई कांग्रेस नेत्री की हत्या, चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 08 Jun, 2025 09:53 AM
‘हिमानी मर्डर केस: सिर्फ डेढ़ लाख रुपये के लिए हुई कांग्रेस नेत्री की हत्या, चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा

नारी डेस्क: हरियाणा के रोहतक जिले से जुड़ा कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या का मामला अब और भी चौंकाने वाला होता जा रहा है। पुलिस ने इस केस में 600 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में बताया गया है कि हिमानी की जान सिर्फ 1.5 लाख रुपये के लिए ले ली गई।

कैसे हुई जान-पहचान?

पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लू की हिमानी नरवाल से पहचान डेढ़ साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। सचिन झज्जर जिले के कानौंदा गांव में मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता था और अक्सर हिमानी के रोहतक स्थित घर आता-जाता रहता था।

PunjabKesari

घटना वाले दिन क्या हुआ?

चार्जशीट के मुताबिक, 27 फरवरी 2025 को हिमानी ने खुद फोन करके सचिन को अपने घर बुलाया था। दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हुई।

हत्या की पूरी कहानी

अगले दिन यानी 28 फरवरी को सचिन ने गुस्से में आकर मोबाइल चार्जर की तार से हिमानी का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने हिमानी के शव को एक सूटकेस में बंद किया और सांपला बस स्टैंड, रोहतक के पास फेंक दिया। 1 मार्च 2025 की सुबह पुलिस को एक सूटकेस में युवती का शव मिला, जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी। बाद में पुष्टि हुई कि यह शव हिमानी नरवाल का है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: ₹500 का नोट बंद हो रहा है? PIB और RBI का सामने आया बड़ा अपडेट!

हत्या के बाद क्या किया?

हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के जेवर लेकर बहादुरगढ़ की एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख दिए और करीब 1.87 लाख रुपये का लोन ले लिया। पुलिस को इस मामले में CCTV फुटेज, फिंगरप्रिंट, और अन्य वैज्ञानिक सबूत मिले हैं। हालांकि अभी एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसके बाद सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। फिलहाल आरोपी सचिन सुनारिया जेल में बंद है। पुलिस का कहना है कि उसने रिमांड के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

PunjabKesari

हिमानी की मां का बयान

हिमानी की मां सविता रानी ने इस जांच पर सवाल उठाते हुए CBI जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सिर्फ सचिन ने यह हत्या नहीं की, इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे की भी 2011 में हत्या हो चुकी है। अब बेटी की हत्या ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है।

कौन थीं हिमानी नरवाल?

हिमानी नरवाल एक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता थीं। वे साल 2023 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेकर चर्चा में आई थीं। उनकी बेरहमी से हुई हत्या ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों को हिला कर रख दिया है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
  

 
 

Related News