चिप्स, नमकीन, कोल्ड्रिंक्स, फ्रोजन पिज्जा या फ्रोजन फूड्स,आइसक्रीम आदि जैसी चीजों लोग खाना बहुत पसंद करते हैं। एक स्टडी के हिसाब से भारत में बीते एक दशक में अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड की बिक्री 13.37 फीसदी सालाना की दर से बढ़ी है। पर ये सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं है। अल्ट्रा- प्रोसेस्ड फूड्स में प्रोसेस्ड कार्ब्स और कैलोरीज ज्यादा होती हैं और कई बीमारियां जैसे की मोटापा, हार्ट डिसीज, टाइप 2 डायबिटीज आदि बीमारियों का खतरा रहता है। इन फूड्स का हाई सोडियम कंटेंट खाने के बाद ब्लड प्रेशर के बढ़ने का कारण बनता है। बीमारियों से बचने के लिए इन फूड्स का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इसके लिए हमारे पसंदीदा अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स का विकल्प खोजना है। अगर आप अपनी डाइट को हेल्दी बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो यहां कुछ ऑप्शन हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं....
आइसक्रीम की जगह दही
अगर आप आइसक्रीम के बजाए डॉर्क चॉकलेट में लिपटे फ्रूटी फ्रोजन योगर्ट या बनाना पॉप ट्राई कर सकती हैं। आप आइसक्रीम के अलावा फ्रोजन डेसर्ट से अपनी क्रेविंग पूरी कर सकते हैं। अगर आप कुछ मलाईदाक खाने के मूड में हैं तो अपने पसंदीदा दही के साथ कटे हुए फल मिलाएं और इसे कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें। अगर आपको अपने जीवन में बस थोड़ी सी चॉकलेट की जरूरत है तो फ्रोजन केले को 80 प्रतिशत पिघली हुई चॉकलेट में डुबोएं।
मिल्कशेक की जगह स्मूदी
मिल्कशेक से बचें और सीधे होममेड स्मूदी का विकल्प चुनें। मीठे फलों का हेल्दी ऑप्शन चुनें जब आपको मिठाई खाने की इच्छा हो, हालांकि हमारी पीनट बटर ओट स्मूदी प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरी हुई होती है, तो हमेशा क्लासिक मिल्कशेक की जगह स्मूदी का सेवन करें।
कैंडी की जगह डॉर्क चॉकलेट
अगर आप मीठी कैंडी खाना का मन करता है तो डॉर्क चॉकलेट कैंडी एक अच्छा ऑप्शन है। डार्क चॉकलेट में कई पोषक तत्व होते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छे होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट के सबसे अच्छे स्नोतों में से एक है।
शुगरी ड्रिंक की जगह नारियल पानी
एक मॉकटेल फ्रेश की तरह लग सकता है, लेकिन ये सेहत के लिए हेल्दी नहीं है। आपको इसकी बजाए नारियल पानी पीना चाहिए।