23 DECMONDAY2024 7:09:42 AM
Nari

CoronaVirus: बच्चों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, पिता ने बतौर सजा कर दिए मुंडन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Apr, 2020 10:30 AM
CoronaVirus: बच्चों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, पिता ने बतौर सजा कर दिए मुंडन

कोरोना संक्रमण के कारण हर तरफ लॉकडाउन है और ये लॉकडाउन कहीं न कहीं हमारी सेफ्टी के लिए ही है क्योकि हम जितना लोगों से कम मिलेंगे उतनी जल्दी कोरोना की ये चेन टूटेगी लेकिन इसके बावजूद फिर भी कई ऐसे लोग है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे में दिल्ली का एक ऐसा मामला सामने आया है जो शायद आपके होश उड़ा दे।

दरअसल ये केस दिल्ली के रणहौला इलाके का है जहां एक पिता ने अपने सभी बच्चों को लॉकडाउन तोड़ने की ऐसी सजा दी कि वह कभी दुबारा लॉकडाउन का उल्लंघन नही करेंगें।

PunjabKesari

 बच्चे लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे और माता पिता के कई बार समझाने पर भी वह नही माने तो ऐसे में पिता ने सजा के तौर पर उनके मुंडन ही कर दिए।

अपनी तरफ से तो माता पिता भी ठीक है क्योंकि दिल्ली जैसे शहर में कोरोना के क्या हालात है ये हम सब जानते है और अगर बच्चे न माने तो ये मा बाप और आस पास वालों के लिए चिंता की बात हैं क्योंकि बाहर जाने के बाद बच्चे नही जानते कि वह किसके संपर्क में आ रहे है ऐसे में माता पिता की ये सख्ती जरूरी भी है।

Related News