
नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। वह अपनी ही 8 साल की मासूम बेटी का यौन शोषण कर रहा था। यह सब तब सामने आया जब बच्ची ने अपने साथ हो रही दरिंदगी की बात अपनी मामी को बताई।
मामी को बताई सच्चाई, मामा ने की पुलिस से शिकायत
बच्ची ने डरते-डरते अपनी मामी को बताया कि उसका पिता उससे गलत हरकत करता है। मामी ने यह बात अपने पति (बच्ची के मामा) को बताई। मामा ने जब ये सुना, तो वो हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पिता रईस उर्फ लालू, शराब का आदी है। वह अक्सर नशे की हालत में होता था और रात में जब घर के बाकी लोग सो जाते तब वह अपनी बेटी को अलग कमरे में ले जाकर यौन शोषण करता।

उसने बच्ची को धमकी भी दी थी कि अगर वह यह बात किसी को बताएगी तो उसके लिए बुरा होगा। लगातार डर और चुप्पी के बीच जी रही मासूम आखिरकार टूट गई और उसने सारी बात अपनी मामी से कह दी।
मुंबई से लौटकर ससुराल में रहने लगा था आरोपी
रईस पहले मुंबई में सिलाई का काम करता था। लेकिन जब उसकी पत्नी बीमार हो गई तो वह पिछले साल अपने ससुराल वापस लौट आया। तभी से वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ ससुराल में ही रह रहा था। इसी दौरान वह शराब पीने का आदी हो गया और अपनी बेटी के साथ घिनौनी हरकतें करने लगा। यह सिलसिला पिछले दो-तीन महीनों से चल रहा था।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
जैसे ही बच्ची के मामा ने पुलिस को तहरीर दी, आसीवन थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ अरविंद चौरसिया ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना समाज को सोचने पर मजबूर कर देती है कि अब बेटियों को अपने ही घर में खतरे से बचाना जरूरी हो गया है। अगर बच्ची ने साहस न दिखाया होता, तो शायद यह अपराध और बढ़ता।