05 JANSUNDAY2025 8:59:47 AM
Nari

राहत फतेह अली खान के बेटे शाहजमान की आवाज के Fan हुए लोग, दादा नुसरत से कर डाली तुलना

  • Edited By palak,
  • Updated: 31 May, 2023 12:51 PM
राहत फतेह अली खान के बेटे शाहजमान की आवाज के Fan हुए लोग, दादा नुसरत से कर डाली तुलना

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान की रुहानी आवाज के दुनिया में लाखों मुरीद्द हैं। उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री का लीजेंड माना जाता है। उनकी आवाज को सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। लेजेंडरी सिंगर ने अपनी मधुर आवाज के जरिए कई ब्लॉकबस्टर गानों को आवाज दी है। आपको बता दें कि राहत फतेह अली खान महान गायक नुसरत अली खान के बेटे हैं। हाल ही में राहत फतेह अली खान और उनके बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों साथ में परफॉर्म कर रहे हैं। यह वीडियो देखने के बाद सभी राहत फतेह अली खान के बेटे शाहजमान खान की तुलना नुसरत फतेह अली खान से कर रहे हैं। 

अमेरिका के म्यूजिक कॉन्सर्ट से वायरल हुआ वीडियो 

आपको बता दें कि शाहजमान का यह वीडियो अमेरिका के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का है। इस वीडियो में राहत फतेह अली खान के बेटे शाहजमान ने पहली बार अपने पिता के साथ परफॉर्म किया है। शाहजमान ने अपने दादा नुसरत अली खान का किन्ना सोहणा तेनू गाना गाते नजर आ रहे हैं। अपनी जादुई आवाज के जरिए उन्होंने गाने में जान डाल दी है। ऐसे में उनका वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

PunjabKesari

फैंस हुए आवाज के मुरीद 

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस आवाज सुनकर मानो झूम ही उठे हैं। राहत फतेह अली खान तो अपनी जादुई आवाज के जरिए काफी समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वहीं अब उनके बेटे की आवाज सुनकर यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि - 'हो सकता है कि मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो रहा हूं लेकिन राहत फतेह अली खान का बेटा यंग नुसरत फतेह अली खान के जैसा ही लगता है, मिलिए शाहजमान फतेह अली खान से ।' 

खूब हुई शाहजमान की तारीफ 

वहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाई है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'इसकी आवाज बिल्कुल नुसरत जैसी है लेकिन नुसरत और राहत की आवाज तो काफी समय से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। लेकिन नुसरत तो सच्च में बेस्ट हैं।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'मुझे नहीं  लगता था कि कोई भी कितनी भी दूर से नुसरत फतेह अली खान साहब के महानता के स्तर के करीब आएगा लेकिन फिर भी यह बहुत ही आशाजनक है।'

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'फुल ऑन नुसरत साहब वाइब्स।' 

PunjabKesari

Related News