23 DECMONDAY2024 8:29:51 AM
Nari

पति से अलग हुई हेमा मालिनी की बेटी Esha, ट्रोल करते फैंस बोले- 'पेरेंट्स का कर्मा बच्चों को...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 16 Jan, 2024 04:28 PM
पति से अलग हुई हेमा मालिनी की बेटी Esha, ट्रोल करते फैंस बोले- 'पेरेंट्स का कर्मा बच्चों को...'

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। भले ही ईशा इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस का साथ जुड़ी रहती हैं। अब हाल ही में ईशा को लेकर एक नई खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो खबरें है कि ईशा देओल अपनी पति से अलग हो गई हैं। 

पति भरत से अलग हुई ईशा देओल 

हाल ही में एक यूजर ने रेडिट पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उसने यूजर्स को संकेत दिया कि - 'ईशा देओल शायद अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं।' यूजर ने बताया कि - 'एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करना भी बंद कर दी हैं और वह ज्यादातर खास मौकों को अपनी मां हेमा मालिनी के साथ ही मनाती हैं। हालांकि ईशा और भरत अभी भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं और लेकिन उन्होंने अभी तक अलग होने की घोषणा नहीं की है।' 

PunjabKesari

यूजर्स ने किया ट्रोल 

सोशल मीडिया पर इस वायरल पोस्ट को देखते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि - 'ईशा के साथ वो चीजें नहीं होनी चाहिए जो उसकी मां के साथ हुई।' 

अन्य ने लिखा कि - 'पेरेंट्स का कर्मा कई बार बच्चों को भी बहुत सताता है।' 

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'यह दीवाली पार्टी में भी अकेली ही दिखी थी। यह हमेशा हर पार्टी भरत जी के साथ अटैंड करती थी। इसके अलावा इसने भी इस साल दीवाली पार्टी कोई होस्ट नहीं की।' 

PunjabKesari

अकेले मनाया था ईशा देओल ने जन्मदिन 

2 नवंबर 2023 को ईशा देओल ने जब अपना जन्मदिन मनाया था तो भी उनके पति भरत सेलिब्रेशन में नहीं दिखे थे। ईशा ने इस खास दिन को अपनी बेटियों राध्या-मिराया और अपनी मां हेमा मालिनी के साथ मनाया था। पार्टी में ईशा ने हल्के पिंक कलर के सलवार सूट और मैचिंग दुपट्टे में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। वहीं उनके इस खास दिन पर ईशा को न देखकर सभी बिल्कुल हैरान हो गए थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

हेमा मालिनी के बर्थडे पर भी नहीं दिखे थे भरत 

16 अक्टूबर 2023 को जब हेमा मालिनी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया था तब उनके परिवार ने एक सितारों से सजी एक पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में कई सारे सेलेब्स भी शामिल हुए थे लेकिन इस दौरान भी ईशा के पति भरत तख्तानी इस जश्न में नहीं दिखे थे। 

2012 में की थी दोनों ने शादी 

आपको बता दें कि ईशा देओल ने 29 जून 2012 को इस्कॉन टैंपल में अपने प्यार भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। शादी के 5 साल बाद अक्टूबर 2017 में कपल ने अपने पहले बच्चे के रुप में बेटी राध्या तख्तानी का स्वागत किया था। वहीं इसके बाद जून 2019 में दूसरी बेटी मिराया तख्तानी के जन्म के साथ उनका परिवार पूरा हो गया था हालांकि अब दोनों अलग हुए हैं या नहीं इस बात पर कुछ कहा नहीं जा सकता। 

PunjabKesari

Related News