26 DECTHURSDAY2024 7:59:03 PM
Nari

ऑल-ब्लैक साड़ी में डॉली सिंह ने मचाया तहलका, लोग बोले- तुम हो असली Cannes Queen

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 May, 2023 03:50 PM
ऑल-ब्लैक साड़ी में डॉली सिंह ने मचाया तहलका, लोग बोले- तुम हो असली Cannes Queen

76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल के  रेड कार्पेट पर  ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी, मृणाल ठाकुर जैसी बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियाें को टक्कर देने का काम किया डॉली सिंह, कुशा कपिला और मासूम मीनावाला जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने। इन दिनों  नैनीताल निवासी बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर डॉली सिंह  के चर्चे कुछ ज्यादा ही चल रहे हें। 

PunjabKesari
डॉली अबू जानी संदीप खोसला के पर्ल ब्रालेट और ड्रेप स्कर्ट में रेड कार्पेट पर तहलका मचाने के बाद  तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई ऑल-ब्लैक  साड़ी में नजर आई। इस साड़ी को अलग दिखाने का काम किया था इसके साथ लगे   हुड और फ्लोर-स्वीपिंग केप ने।

PunjabKesari
डॉली सिंह ने पोल्की मांगटीका और मैचिंग स्टड्स के साथ अपने कंटेंपरेरी लुक को एक्सेसराइज़ किया। गहरे भूरे रंग के लिप कलर ने सभी का ध्यान खींचने का काम किया। उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा-  मेरे ख़ून भरी माँग युग में! मैंने यह असाधारण @taruntahiliani पोशाक पहनी थीईमानदारी से कला का इतना सुंदर नमूना और तरुण के आउटफिट को  इतने बड़े मंच पर पहनना सम्मान की बात थी।

PunjabKesari
डॉली आगे लिखती हैं-  एक्सेसरीज के लिए मेरे प्रिय स्टाइलिस्ट @mohitrai और तरुण ने सुझाव दिया कि हम एक साधारण पोल्की मांगटीका और स्टड्स करें और मुझे लगता है कि यह बिल्कुल सही था! लोगों ने उनकी तारीफ में लिखा- "युवा प्रतिभाशाली लड़कियों को इस तरह की साधारण पृष्ठभूमि से उठकर और भारत को विश्व मंच पर ले जाते हुए देखना बहुत अद्भुत है। 

PunjabKesari
आज के समय में   डॉली फैशन आइकॉन और युवाओं की फैशन रोल मॉडल बन कर पूरे विश्व में छाई हुई हैं। महज 29 साल की उम्र में उन्होंने सोशल मीडिया और बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया था। राजू की मम्मी, साउथ दिल्ली गर्ल, गुड्डी भाभी, जीनत, श्री, बुधवार जैसे रोचक और लोकप्रिय किरदारों के जरिए वो हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। फैशन पर उनके ब्लॉग के मिलियंस में फॉलोअर्स हैं।
 

Related News