कल यानि 3 अगस्त को देशभर में राखी का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर सुंदर सुदंर राखियां बांधती हैं, जिसके लिए वह हफ्ते पहले ही तैयार कर लेती हैं। अगर किसी वजह से आप राखी नहीं खरीद पाई हैं तो परेशान ना हो क्योंकि हम आपको घर ही सुदंर गणेश राखी बनाना सिखाएंगे, जो बेहद किफायती भी होगी। चलिए आपको बताते हैं घर पर ही सुदंर गणेश राखी बनाने के स्टेप।
जरूरी समान:
- शादी का कार्ड
- छोटा गणेश
- स्टोन
- रेशम की डोरी
- हार्ड पेपर
- चावल
- ग्लू
- कैंची
राखी बनाने का तरीका
1. सबसे पहले राखी के कार्ड से गणेश की फोटो को कैंची की मदद से काट लें। आप चाहे तो राखी के लिए गणेश स्टोन भी ले सकती हैं।
2. हार्ड कलर्ड पेपर को पत्ते या गोल शेप में काट लें।
3. पेपर के ऊपर ग्लू की मदद से भगवान गणेश की फोटो या स्टोन चिपकाएं। इसके साइडों पर चावल चिपका दें और सूखने दें।
4. रेशम के धागे को गूंदकर डोरी बना लें। इसके आखिरी छोर को जरी वाले धागे से कवर कर दें, ताकि वो खुले नहीं।
5. अब तैयार भगवान गणेश पेपर को धागे के ऊपर ग्लू की मदद से चिपकाएं।
6. लीजिए आपकी गणेश राखी तैयार है।
इसी तरह आप बाजार से मोती व गणेश स्टोन लाकर उसे धागे में पिरो लें। इससे आपकी सिंपल गणेश राखी तैयार हो जाए।
आप चाहे तो क्विलिंग गणेश राखी भी बनाकर अपने भाई के हाथों में बांध सकती हैं।