22 DECSUNDAY2024 9:47:37 PM
Nari

LFW 2021: दिव्या-श्रद्धा के Black Magic ने किया इम्प्रेस तो लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं चित्रांगदा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Oct, 2021 05:38 PM
LFW 2021: दिव्या-श्रद्धा के Black Magic ने किया इम्प्रेस तो लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं चित्रांगदा

लैक्मे फैशन वीक-2021 के पांचवे दिन बी-टाउन की कई हसीनाओं ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा है। चकाचौंध लाल रंग में मलाइका अरोड़ा, आसमानी नीले रंग में चित्रांगदा सिंह, ब्लैक ड्रैस में सोहा अली खान, दिव्या खोसला कुमार और श्रद्धा कुमार ने अपने -अपने ब्रांड के लिए रैंप वॉक की।

सबसे पहले बात करते हैं अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की जिनके Black Indian Look ने फैंस को खूब इम्प्रेस किया। दिव्या मशहूर फैशन डिजाइनर संयुक्ता दत्ता (Sanjukta Dutta) के लिए शो स्टॉपर बन रैंप पर उतरीं।

वह ब्लैक सिल्क साड़ी के साथ ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज फेस्टिव ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं। इसके साथ लो बन हेयरस्टाइल के साथ सफेल फूलों का गजरा और बड़ा मांग टीका उनकी लुक में चार -चांद लगा रहा था।

PunjabKesari

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह मशहूर फैशन डिजाइनर शिखा और सृष्टि के लिए रैंप पर उतरीं। उन्होंने ब्लू और व्हाइट सिमरी लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसरत लग रही थी।

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैसन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लेबल एक-ओके के लिए ग्लैमरस लुक में नजर आईं।

PunjabKesari

 

Related News