08 JULTUESDAY2025 7:54:22 AM
Nari

'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री  के साथ दिलजीत दोसांझ को देख भड़के भारतीय, बोले- इस गद्दार को बॉयकॉट करो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Jun, 2025 06:24 PM
'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री  के साथ दिलजीत दोसांझ को देख भड़के भारतीय, बोले- इस गद्दार को बॉयकॉट करो

नारी डेस्क:  मशहूर गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को अपनी आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।  दिलजीत ने रविवार रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया, जिसके बाद से ही इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)


यह फिल्म पंजाबी हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'सरदार जी' का तीसरा भाग है, जिसका निर्देशन अमर हुंदल ने किया है। फिल्म को गुनबीर सिंह सिद्धू और मनमोर्ड सिद्धू की 'व्हाइट हिल स्टूडियोज' और 'स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस' ने मिलकर बनाया है। दिलजीत ने कहा कि यह फिल्म, जो पहले दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी, अब 27 जून को केवल विदेशों में ही रिलीज होगी। उन्होंने कैप्शन में लिखा-"'सरदार जी 3' केवल विदेश में 27 जून को रिलीज हो रही है।" इसके बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के चयन को लेकर नाराजगी जताई। 


एक्स पर एक यूजर ने लिखा- "हम दिलजीत दोसांझ के सार्वजनिक शर्मिंदगी के इतिहास में सबसे शर्मनाक पतन के गवाह बनें... एक तरह का पतन जिसे उनका पीआर कभी नहीं बचा सकता।" एक अन्य यूजर ने कहा- "एक पंजाबी के रूप में, मैं यह कह रहा हूं: दिलजीत दोसांझ को लगने लगा है कि वह सबसे ऊपर हैं। वह कभी भी पंजाब के मुद्दों के लिए खुलकर खड़े नहीं होते और अब वह अपने ही उद्योग को धोखा दे रहे हैं, जिसने उन्हें यह प्रसिद्धि दिलाई। प्रतिबंध लगाना और हटाना हमारे नियंत्रण में नहीं है, लेकिन उनके कलाकारों ने पंजाबी फिल्म उद्योग का वैध रूप से अपमान किया है।" 


एक टिप्पणी में लिखा था- "मैं उनका प्रशंसक हुआ करता था, लेकिन यह अक्षम्य है। और यह हमें और पंजाब को बदनाम करता है, जिस पर वह गर्व करता है।"  “दिलजीत दोसांझ गद्दार है” और “बायकॉट,” जैसे ट्रेंड सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। यह विवाद हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसके बाद 7 मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे। पहलगाम हमले के बाद हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बंद कर दिए गए हैं।


 

Related News