देश भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बात अगर हाल ही के आंकड़ों की करें तो देश में अब तक इस वायरस से 96.44 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर 91 लाख से ज्यादा लोगों के स्वस्थ हो जाने के बाद संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.37 प्रतिशत हो गई है और कोरोना से संक्रमित 4,09,689 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है।
24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो देश में 24 घंटे में संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 96,44,222 हो गई है, जिनमें से 482 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1.40 लाख के पार हो गई है।
लगातार बढ़ रहे मामले
कोरोना के मामले न सिर्फ भारत में बल्कि बाकी देशों में भी बढ़ते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ सरकार की निगाहें भी इसकी वैक्सीन पर टिकी हैं ऐसा भी कहा जा रहा है कि लोगों को इस महीने या अगले महीने तक वैक्सीन मिल जाएगी। तब तक आप मास्क पहनें और बाहर जाने से बचे अगर बाहर जा रहे हैं तो गाइडलाइन्स का पालन जरूर करें।