22 DECSUNDAY2024 10:54:52 PM
Nari

Corona Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख पार, 1 दिन में आए इतने मामले

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 06 Dec, 2020 01:49 PM
Corona Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख पार, 1 दिन में आए इतने मामले

देश भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बात अगर हाल ही के आंकड़ों की करें तो देश में अब तक इस वायरस से 96.44 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर 91 लाख से ज्यादा लोगों के स्वस्थ हो जाने के बाद संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.37 प्रतिशत हो गई है और कोरोना से संक्रमित 4,09,689 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है। 

PunjabKesari

24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो देश में 24 घंटे में संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 96,44,222 हो गई है, जिनमें से 482 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1.40 लाख के पार हो गई है।

लगातार बढ़ रहे मामले 

PunjabKesari

कोरोना के मामले न सिर्फ भारत में बल्कि बाकी देशों में भी बढ़ते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ सरकार की निगाहें भी इसकी वैक्सीन पर टिकी हैं ऐसा भी कहा जा रहा है कि लोगों को इस महीने या अगले महीने तक वैक्सीन मिल जाएगी। तब तक आप मास्क पहनें और बाहर जाने से बचे अगर बाहर जा रहे हैं तो गाइडलाइन्स का पालन जरूर करें।

Related News