03 NOVSUNDAY2024 1:08:32 AM
Nari

आज से यूपी में इन सात ज़िलों में लगेगी 18+ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 01 May, 2021 02:21 PM
आज से यूपी में इन सात ज़िलों में लगेगी 18+ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन

देश में 1 मई शनिवार से 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है। जहां कई राज्यों में वैक्सीन स्टोक न होने की वजह से अभी लोगों को इंतज़ार करना होगा वहीं यूपी में आज से  वैक्‍सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। 

पहले चरण के तहत उन सात जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होगी जहां पर संक्रमण के 9 हजार से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं। इसके बाद अन्य जिलों में भी  18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत होगी।


PunjabKesari

यूपी के जिन जिलों में टीकाकरण की शनिवार से शुरुआत होगी, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं।
 

इससे पहले, योगी सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड-19 टीका कराने का फैसला किया था। गुरुवार को कोविड-19 टीके की 4 से 5  करोड़ डोज़ खरीदने के लिए वैश्विक निविदा जारी करने का फैसला किया। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को टीके की 50-50 लाख खुराक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने  बताया कि राज्य में अब तक 1.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। इसमें 1.01 करोड़ वे लोग हैं जिन्होंने पहली डोज़ ली और 22.33 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी डोज़ ली है। उन्होंने सभी पात्रों से कोविड-19 से प्रतिरक्षा हेतु टीका लगवाने का अनुरोध किया।

Related News