13 JANMONDAY2025 10:28:11 PM
Nari

शराब में टल्ली होकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, हरकतें देख दुल्हन की मां ने लौटा दी बारात

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jan, 2025 05:37 PM
शराब में टल्ली होकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, हरकतें देख दुल्हन की मां ने लौटा दी बारात

नारी डेस्क: बेटी के पैदा होने के बाद से ही माता-पिता उसकी शादी का सोचना शुरू कर देते हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी बच्ची ऐसे घर में शादी करके जाए जहां उसे किसी प्रकार की कोई कमी ना हो। बेंगलुरु में रहने वाले एक कपल ने भी कुछ ऐसा ही सपना सजाया था, उनकी बेटी दुल्हन बनकर अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी तभी कुछ ऐसा हो गया कि लड़की की मां ने बारात वापिस लोटा दी। इसकी वजह जानकर आप भी उनके फैसले की तरीफ करेंगे।

PunjabKesari
बेंगलुरु में एक शादी में तब अफरा-तफरी मच गई, जब दूल्हा और उसके दोस्त नशे में धुत होकर पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने खूब हंगामा भी किया। यह सब देखकर दुल्हन की मां ने सख्त कदम उठाते हुए उस लड़के से अपनी लड़की की शादी ना कराने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दुल्हन की मां को स्टेज पर खड़े होकर विनम्रता के साथ हाथ जोड़े बारातियों का वापस लौटने की अपील कर रही है।

PunjabKesari
दूल्हे की इन हरकतों पर दुल्हन की मां ने कहा,-"अभी से तेवर ऐसे हैं, तो आगे मेरी बेटी के फ्यूचर का क्या ही होगा।" इसके बाद दुल्हन की मां और पूरे परिवार ने बारात को लौट जाने के लिए कहा। वीडियो में देखा गया कि एक आदमी महिला को ऐसा ना करने के लिए बहुत समझा रहा है, लेकिन वह कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं है। वह बार- बार हाथ जोड़कर सभी मेहमानों से जाने को कह रही है।

PunjabKesari

लड़की की मां के इस फैसले की खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जब शादी रद्द होने के कारण आर्थिक बोझ और सामाजिक निर्णय पर विचार करना हो, तो अपनी बेटी के लिए खड़े होने के लिए हिम्मत की ज़रूरत होती है। कुछ घंटों की परेशानी और तनाव एक अनमोल इंसान की ज़िंदगी बर्बाद करने से बेहतर है! लोगों का कहना है कि ये बहुत अच्छा फैसला है, अपनी बेटी के लिए  हर मां को ऐसा ही होना चाहिए। 

Related News