07 MAYTUESDAY2024 12:16:34 PM
Nari

'तुमने वर्ल्ड कप नहीं दिल जीता है....', बॉलीवुड सेलेब्स ने बढ़ाया टीम India का हौंसला

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Nov, 2023 10:38 AM
'तुमने वर्ल्ड कप नहीं दिल जीता है....', बॉलीवुड सेलेब्स ने बढ़ाया टीम India का हौंसला

बीती रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। हालांकि भारतीय क्रिकेटर टीम ने भी पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन विश्व कप की ट्रॉफी लेने से चुक गई। भारतीय क्रिकेट टीम की हार से पूरा देश काफी दुखी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए कई सेलेब्स एकजुटता से सामने आए हैं।बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, सिंघम अजय, देवगन समेत कई सारे सेलेब्स ने टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाया है। 

शाहरुख खान 

किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ मैच देखने पहुंचे थे। वहीं भारतीय टीम के द्वारा ट्रॉफी न जीत पाने के बाद टीम का हौंसला बढ़ाते हुए किंग खान ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए टीम के हौंसले को सराहा है। 

PunjabKesari

काजोल 

एक्ट्रेस काजोल ने इंडिया का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि - हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। 

PunjabKesari

करीना कपूर खान 

करीना कपूर ने टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। 

PunjabKesari

सुनील शेट्टी 

एक्टर सुनील शेट्टी ने भी टीम के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है।  

PunjabKesari

आयुष्मान खुराना 

एक्टर आयुष्मान खुराना ने स्पेशल कोट शेयर करते हुए लिखा कि - 'असफलता ही सफलता का एक हिस्सा है।' 

PunjabKesari

अजय देवगन 

भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाते हुए अजय देवगन ने स्टोरी शेयर की है। एक्टर ने कहा है कि हमेशा अपना सिर ऊंचा रखो। 

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन 

जूनियर बच्चन ने भी टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाते हुए ट्वीट शेयर किया है। 

PunjabKesari

परिणीति चोपड़ा 

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाते हुए स्टोरी शेयर की है।

PunjabKesari

रश्मिका मंदाना 

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए टीम का धन्यवाद किया है। 

PunjabKesari

दिया मिर्जा 

एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी टीम का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि - 'भारतीय टीम हमें आप पर गर्व है।' 

PunjabKesari

पीवी सिंधु 

बेडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने भी टीम का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि - 'आप लोगों ने हमें सात हफ्ते तक ऐसे पल दिए हैं जो हम कभी भूल नहीं सकते।' 

PunjabKesari

सानिया मिर्जा और सायना नेहवाल

सानिया मिर्जा और सायना नेहवाल ने भी टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाते हुए ट्वीट लिखा है।

PunjabKesari

Related News