आंखें वो अनमोल चीज है जिससे हम इस सुंदर दुनिया को देख पाते हैं। इन दो आंखों के कारण ही हमें जीवन के रंग, नज़ारे और तमाम दृश्य दिखते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हे ये सुख नहीं मिल पाता है। 11 महीने का एक बच्चा भी जन्म से देख नहीं पाता लेकिन जैसे ही उसने पहली बार अपने माता- पिता को देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सोशल मीडिया बच्चे का एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएगी। दरअसल 11 महीने के थियो ज़गोडा को एक चश्मा दिया गया, जिससे वह अपने जीवन में पहली बार अपने आस-पास की दुनिया को स्पष्ट रूप से देख सकेगा। उसकी प्यारी सी मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया।
जेरेमी ज़गोडा नाम की महिला नेअपने 11 महीने के बेटे थियो का पहली बार चश्मा पहनने के बाद मुस्कुराते हुए उसका वीडियो कैप्चर किया है। उन्होंने कहा- हम इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि हमारा बच्चा इस चश्मे के सहारे दुनिया को देख सकेगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बच्चे को चश्मा पहनाया जाता है वह पहले हैरान होता है फिर उसे सब दिखाई देने लगता है।
बच्चे के चेहरे के भाव देखकर अंदाजा लगााया जा सकता है कि वह दुनिया को देखकर कितना खुश है। बच्चे का रिएक्शन इतना प्यारा है कि किसी का भी उस पर दिल आ जाए। कुछ लोगों का कहना है कि ये बच्चा अंधा नहीं है बल्कि उसकी आंखों की रोशनी कम है।