27 DECFRIDAY2024 5:46:49 AM
Nari

बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम आशिका भाटिया के पिता का निधन, तस्वीर शेयर कर बोलीं -‘मुझे माफ कर दो पापा’

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 26 Nov, 2024 10:20 AM
बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम आशिका भाटिया के पिता का निधन, तस्वीर शेयर कर बोलीं -‘मुझे माफ कर दो पापा’

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया की मशहूर स्टार आशिका भाटिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का हाल ही में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद आशिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

आशिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बेहद भावुक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, "मुझे माफ कर देना पापा। लव यू पापा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।" उनकी इस पोस्ट को देखकर फैंस और सेलेब्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और दुख की इस घड़ी में हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।

 

टीवी और फिल्मों में किया शानदार काम

आशिका भाटिया टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई चर्चित शो और फिल्मों में काम किया है। वे सीरियल ‘परवरिश’ में अपने किरदार के लिए खूब सराही गई थीं। इसके अलावा, सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी वे नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सलमान की बहन का किरदार निभाया था।

PunjabKesari

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में दिखाया दम

आशिका ने टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो में उनकी पर्सनैलिटी और गेम को दर्शकों ने काफी पसंद किया। शो में उनके बेबाक अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

सोशल मीडिया पर हैं चर्चित लेकिन होती हैं ट्रोल

सोशल मीडिया पर आशिका की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। हालांकि, अपने लुक्स को लेकर वे कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। उनका वजन पहले काफी बढ़ा हुआ था, लेकिन अब वे फैट टू फिट हो गई हैं। इस बदलाव के लिए भी उन्हें कई तरह की बातें सुननी पड़ीं। आशिका ने स्पष्ट किया था कि वजन कम करने के लिए उन्होंने कोई दवाई नहीं ली, बल्कि थायरायड की समस्या के चलते उनका वजन कम हुआ।

फैंस दे रहे हिम्मत

पिता के निधन के बाद आशिका को फैंस और दोस्तों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। हर कोई उनकी पोस्ट पर दुख व्यक्त कर रहा है और उन्हें इस कठिन समय में मजबूत रहने की सलाह दे रहा है।

हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनके पिता की आत्मा को शांति दें और आशिका और उनके परिवार को इस दुखद समय में सहनशक्ति प्रदान करें।

 

Related News