आज पूरे भारत में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन सारी मुस्लिम महिलाएं संजना-संवरना पसंद करती हैं। संजने-संवरने की जब बात आए तो सभी बी-टाउन सेलेब्स से ही इंस्पीरेशन लेना पसंद करते हैं। बकरीद पर सिर्फ अच्छी ड्रेसेज ही नहीं बल्कि अलग हेयरस्टाइल भी आपके लुक पर चार-चांद लगाते हैं। तो चलिए ईद के मौके पर आपको बी-टाउन एक्ट्रेस के कुछ ऐसे हेयरस्टाइल बताते हैं जिन्हें आप इस बकरीद ट्राई कर सकती हैं...
हाफ कर्ल
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान के फैशन की तो बात ही अलग है। उनकी ड्रेसिंग सेंस और हेयरस्टाइल के फैंस दीवाने हैं। ऐसे में बकरीद पर अगर आप कुछ यूनिक करने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह बालों में हाफ कर्ल डाल सकती हैं। लाइट मेकअप और हैवी आउटफिट के साथ आप ईद की शान बन सकती हैं।
लो बन
गौहर खान की खूबसूरती के साथ-साथ उनके हेयरस्टाइल भी सबसे अलग होते हैं। ईद में आप एक्ट्रेस की तरह किसी भी आउटफिट के साथ लो बन बना सकती हैं। लाइट मेकअप और मैचिंग नेकपीस के साथ आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
साइड जुड़ा
स्वरा भास्कर के जैसे साइड जुड़ा करके उसमें गुलाब का फूल लगाकर आप अपने ईदी लुक पर चार-चांद लगा सकती हैं। कानों में हैवी ईयररिंग्स और डॉर्क मेकअप तो आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।
स्टाइलिश चोटी
शिवांगी जोशी के जैसे ढीली-ढीली स्टाइलिश चोटी और थोड़े से बाल लूज छोड़कर आप अपना हेयरस्टाइल कंप्लीट कर सकती हैं। लाइट मेकअप और हैवी आउटफिट के साथ आप ईद में सबसे हटके लुक ट्राई कर सकती हैं।
हाफ टाइ हेयर्स
अगर आप ईद पर लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो जनत जुबैर की तरह बालों में हाफ कर्ल डालकर अपने हेयरस्टाइल को ट्विस्ट कर सकती हैं। इसी के साथ सिंपल मेकअप आपके लुक को और भी फ्लॉरिश कर देगा।
स्ट्रेट हेयर्स
जरुरी नहीं कि आप बालों को ज्यादा टाइट बांधकर ही उन्हें एक अलग लुक दें। आप चाहें तो आमना शरीफ की तरह बालों को स्ट्रेट करके उन्हें एक स्टाइलिश और यूनिक लुक दे सकते हैं। साथ में किया हुआ डॉर्क मेकअप आपके लुक को और भी फ्लॉरिश करेगा।
पौनी हेयरस्टाइल
ईद पर अगर आप स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो सारा अली खान के जैसे पौनी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। खासकर इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल तो मानों आपको भीड़ से अलग लुक देगा।