
नारी डेस्क: पिछले कुछ दिनों से विमान हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर राजधानी ढाका में एक स्कूल भवन से टकरा गया। ट्रेनिंग फाइटर जेट के क्रैश होते ही अफरा- तफरी मच गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई और व कई अन्य के घायल होने की खबर है। हालांकि हादसे इतना खतरनाक था कि इसमें कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही ह।
बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार बांग्लादेश वायु सेना का चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और लगभग 1:30 बजे ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया।विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्कूल भवन में आग लग गई।
बांग्लादेश के प्रमुख बंगाली दैनिक प्रोथोम अलो ने बताया, "घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। चार घायलों को वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर द्वारा संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) ले जाया गया है। माइलस्टोन कॉलेज के एक शिक्षक ने 'द डेली स्टार' अखबार को बताया कि वह कॉलेज की इमारत के पास खड़े थे, तभी विमान तीन मंजिला स्कूल की इमारत के सामने वाले हिस्से से टकराया, जिससे कई छात्र उसमें फंस गए। कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़े। कुछ ही देर बाद सेना के सदस्य पहुंच गए, और उसके बाद दमकलकर्मी भी बचाव अभियान में शामिल हो गए।"सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही तस्वीरों में कई घायल लोगों को बचाया जा रहा है।