08 JANWEDNESDAY2025 3:03:03 PM
Nari

विरुष्का की लाडली पर स्टार्स लुटा रहे प्यार, डाॅल हाउस से लेकर डायमंड ब्रेसलेट किया गिफ्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Feb, 2021 04:26 PM
विरुष्का की लाडली पर स्टार्स लुटा रहे प्यार, डाॅल हाउस से लेकर डायमंड ब्रेसलेट किया गिफ्ट

बॉलीवुड इंडस्ट्री और खेल जगत की सबसे फेमस जोड़ी विराट और अनुष्का शर्मा के घर 11 जनवरी को नन्हीं परी ने जन्म लिया। बीते कुछ दिनों पहले विरुष्का ने अपनी बेटी वामिका की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं बी-टाउन स्टार्स भी अनुष्का और विराट की बेटी पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं सेलेब्स ने वामिका के लिए कई महंगे गिफ्टस भी भिजवाए हैं जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं किस स्टार ने क्या नन्ही परी को क्या गिफ्ट दिया। 

PunjabKesari

ऐश्वर्या ने गिफ्ट की हैंडमेड चाॅकलेट्स

ऐश्वर्या और अनुष्का फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में साथ काम कर चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस ने अनुष्का की बेटी के लिए महंगी हैंडमेड चाॅकलेट्स उपहार के रुप में दी है। 

रणवीर और दीपिका का कीमती गिफ्ट

इस कपल ने वामिका को एक सोने की चेन गिफ्ट की है। जो 1.80 लाख रुपए की बताई जा रही है। 

PunjabKesari

कैटरीना और सलमान ने दिया डाॅल हाउस 

कैटरीना ने वामिका को डाॅल हाउस गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 70,000 बताई जा रही हैं। वहीं सलमान खान ने भी विरुष्का की लाडली को 1 लाख रुपए तक का डाॅल हाउस गिफ्ट किया है। 

शाहरुख ने दिया डायमंड ब्रेसलेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाॅलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने डायमंड का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है। जिसकी कीमत लाखों में है।

अक्षय ने दी सोने की पायल

वहीं अक्षय ने सोने की पायल नन्ही परी को गिफ्ट की है। 

PunjabKesari

आमिर खान का बेशकीमती तोहफा

बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 1.70 लाख रुपए का गोल्डन प्लेटेड क्रैडल तोहफे में दिया है। 

Related News