23 DECMONDAY2024 4:18:39 AM
Nari

कास्टिंग काउच पर बोलीं 'कसौटी जिंदगी की' फेम कुकी, 'मैसेज कर साथ सोने के लिए कहा गया'

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Oct, 2020 06:22 PM
कास्टिंग काउच पर बोलीं 'कसौटी जिंदगी की' फेम कुकी, 'मैसेज कर साथ सोने के लिए कहा गया'

इन दिनों बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के साथ-साथ कास्टिंग काउच का मुद्दा भी काफी गर्माया हुआ है। इस मामले पर कई सेलेब्स सामने आए और खुलकर अपनी राय रखी। वहीं अब टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में कुकी बजाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति सनवाल ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने माना कि इंडस्ट्री का नाम लोगों की इन हरकतों की वजह से ही हो रहा है। 

PunjabKesari

हाल ही में एक वेबसााइट से की गई बातचीत के दौरान अदिति ने बताया कि खुद को कास्टिंग एजेंट बताने वाले लोग उन्हें अश्लील मैसेजेस भेजते हैं। अदिति ने कहा, 'कलाकार होने के चलते कई मीडिया और पीआर ग्रुप्स में हमारे नंबर शेयर किया जाते हैं ताकि कास्टिंग एजेंस्ट्स को आसानी से ये मिल जाए। मुझे भी ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें मुझे किसी के साथ शादी करने या फिर सोने के लिए कहा जाता है। मुझे ये लोग वास्तविक नहीं लगते और मैं उनका नंबर ब्लॉक कर देती हूं।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कास्टिंग काउच एक गंभीर सच है। सबसे बड़े समस्या ये है कि आज भी ऑडिशंस और कास्टिंग की प्रक्रिया व्यवस्थित नहीं है। इसलिए जरूरी है कि इन बुरे तत्वों से दूर रहा जाए जो इंडस्ट्री का नाम खराब कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी मिलेंगे जो पैसों के बदले काम देने का आपसे वादा करेंगे। इंडस्ट्री में अपने शुरूआती दिनों में मैंने भी इनका सामना किया है। लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैं इनके जाल में नहीं फंसी।'

Related News