20 DECSATURDAY2025 12:59:57 AM
Nari

जब पिता अपनी बेटी पर बरसा रहे थी गोलियां तब कहां थी मां? टेनिस प्लेयर की हत्या मामले में आया नया मोड़

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Jul, 2025 02:04 PM
जब पिता अपनी बेटी पर बरसा रहे थी गोलियां तब कहां थी मां? टेनिस प्लेयर की हत्या मामले में आया नया मोड़

नारी डेस्क:  गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उनकी मां क्या कर रही थीं। राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं। दीपक यादव ने वीरवार को गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में बेटी राधिका (25) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 

यह भी पढ़ें:  महाकाल की भस्म आरती के 10 मिनट की पूरी कहानी जाने यहां
 

बाद में दीपक यादव (49) ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। राधिका की मां ने कहा-  उन्हें तेज बुखार था और वह अपने कमरे में थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति ने राधिका की हत्या क्यों की, जबकि उनकी बेटी का चरित्र बिल्कुल ठीक था।  प्राथमिकी में, कुलदीप यादव ने कहा कि दीपक, उनकी पत्नी मंजू और बेटी राधिका सेक्टर 57 स्थित मकान की पहली मंजिल पर जबकि वह (कुलदीप) अपने परिवार के साथ भूतल पर रहते हैं। प्राथमिकी में कहा कि" वीरवार सुबह लगभग 10:30 बजे, उन्होंने अचानक एक "तेज आवाज" सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे। मैंने अपनी भतीजी राधिका को रसोई में खून से लथपथ देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली। हम राधिका को उठाकर अपनी कार में सेक्टर 56 में स्थित एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" 
 

यह भी पढ़ें: मरने के बाद किसी और को रोशनी देगा ये Actor


इससे पहले, पुलिस ने बताया था कि घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई जब राधिका पहली मंजिल पर रसोई में खाना बना रही थी। पुलिस के अनुसार, दीपक ने कम से कम पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन राधिका की पीठ में लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पहले कहा गया था कि राधिका की मां भूतल पर थीं और गोलियों की आवाज़ सुनकर ऊपर की ओर दौड़ीं। उनके अनुसार, गोलियों की आवाज प्रेशर कुकर के फटने जैसी थी। पूर्व टेनिस खिलाड़ी के चाचा कुलदीप ने पुलिस से कहा- "मेरी भतीजी एक बहुत अच्छी टेनिस खिलाड़ी थी और उसने कई ट्रॉफियां जीती थीं। मेरे समझ नहीं आ रहा कि उसकी हत्या क्यों की गई। मेरे भाई के पास लाइसेंस वाली .32 बोर की रिवॉल्वर है। वह वहीं पड़ी थी।" 
 

यह भी पढ़ें:  अपने कैफे पर हुई फायरिंग के बाद भी चुप हैं कपिल शर्मा
 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें यह पहलू भी शामिल है कि हत्या के समय पूर्व टेनिस खिलाड़ी की मां क्या कर रही थीं। सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया है कि उसने राधिका पर गोली इसलिए चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था। हालांकि, पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद का कारण थी। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, "राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं और उनके पिता इससे खुश नहीं थे।"

Related News