24 APRTHURSDAY2025 12:32:56 AM
Nari

केदारनाथ धाम में जूते पहनकर घुसा शख्स, मूर्तियों से छेड़छाड़ करने का वीडियो देख आगबबूला हुए भक्त

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Dec, 2024 02:20 PM
केदारनाथ धाम में जूते पहनकर घुसा शख्स, मूर्तियों से छेड़छाड़ करने का वीडियो देख आगबबूला हुए भक्त

नारी डेस्क: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग आग बबूला हो गए हैं।  केदारनाथ मंदिर के निकट स्थित भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति ना सिर्फ जूते पहनकर घुसा बल्कि हाथ में डंडा लेकर मूर्तियों से छेड़छाड़ करने लगा। इस पूरे घटना का वीडियो सामने आने के बाद उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 

PunjabKesari

 रुद्रप्रयाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोनप्रयाग कोतवाली में सज्जन कुमार, उसे काम पर रखने वाले ठेकेदार तथा संबंधित कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोमवार को वायरल हुए वीडियो में दिखाई  दिया कि एक व्यक्ति भैरवनाथ मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूम रहा है तथा हाथ में पकड़े डंडे से मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ कर रहा है। उस व्यक्ति की यह गतिविधि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी। 

PunjabKesari
केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों ओर से भी मामले को लेकर नाराज़गी व्यक्त की गयी जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल वीडियो की जांच शुरू की। जिला पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह वीडियो थोड़ा पुराना पाया गया। पता चला है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी एक कंपनी का मजदूर है। 

PunjabKesari

इसके बाद पुलिस ने  भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 व 331 (धार्मिक भावनायें आहत करने, जबरन घुसना) के तहत सज्जन कुमार, संबंधित ठेकेदार और कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुालिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। 
 

Related News