कैटरीना कैफ इवेंट्स में साड़ी और लहंगा पहनना पसंद करती हैं। विदेश से आई कैट अक्सर फंक्शन पर भारतीय संस्कृति से जुड़ी रहती हैं। उन्होंने ना सिर्फ शादी के लिए सब्यसाची मुखर्जी की ड्रेसज चूज की बल्कि वह कई इंवेट के दौरान भी सब्यसाची-मनीष जैसे बड़ेनामी डिजाइनर्स की इंडियन मॉडर्न टच वाली ड्रैसेज चूज कर चुकी हैं। चलिए आज हम आपको कैट की 5 लहंगा लुक दिखाते हैं, जो फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी पसंद आई थी।
साटिन सिल्क फैब्रिक से बने इस लहंगे में कैटरीना कंफर्टेबल और अट्रैक्टिव दिख रही हैं। ब्लैक कलर की इस लहंगा पर फ्लोरल वर्क किया है जबकि इसका फुल स्लीव्स ब्लाउज प्लेन है। इसके साथ उन्होंने सिल्क मेड फुल फ्लोरल वर्क वाला दुपट्टा भी लिया हुआ है।
ब्लैक एंड सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को कैटरीना ने भारतीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए लैक्मे फैशन वीक के दौरान पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
एक फ्रेंड की दीवाली पार्टी में कैटरीना सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए चटक लाल रंग के ब्राइडल लहंगे में नजर आई थीं। इस सिंपल रेड लहंगा के साथ उन्होंने फुल-स्लीव ब्लाउज और मैचिंग के एम्बेलिशमेंट दुपट्टे कैरी किया था, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन जड़ाऊ लगे हुए थे।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन पार्टी के लिए कैटरीना ने डिजाइन मनीष मल्होत्रा के सिग्नेचर कलेक्शन के कोल्ड-शोल्डर कट ब्लाउज के साथ लैवेंडर फ्लोई लहंगे में अपने टोंड एब्स को फ्लॉन्ट किया। बिना एक्सेसरीज और सॉफ्ट वेव्स में कैट बहुत सुंदर लग रही थीं।
सोनम कपूर-आनंद आहूजा की वेडिंग रिसेप्शन में में कटरीना कैफ ने अपनी बहन इसाबेल के साथ शानदार अंदाज में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने डिजाइन मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड लहंगा पहना था। कैटरीना ने मिनिमल एक्सेसरीज और न्यूड मेकअप लुक चुनकर इसे सिंपल रखा।