22 DECSUNDAY2024 2:11:32 PM
Nari

Katrina के 5 Lehenga Look जिनपर फिदा हो गए Fans

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Dec, 2021 01:45 PM

कैटरीना कैफ इवेंट्स में साड़ी और लहंगा पहनना पसंद करती हैं। विदेश से आई कैट अक्सर फंक्शन पर भारतीय संस्कृति से जुड़ी रहती हैं। उन्होंने ना सिर्फ शादी के लिए सब्यसाची मुखर्जी की ड्रेसज चूज की बल्कि वह कई इंवेट के दौरान भी सब्यसाची-मनीष जैसे बड़ेनामी डिजाइनर्स की इंडियन मॉडर्न टच वाली ड्रैसेज चूज कर चुकी हैं। चलिए आज हम आपको कैट की 5 लहंगा लुक दिखाते हैं, जो फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स  को भी काफी पसंद आई थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

साटिन सिल्क फैब्रिक से बने इस लहंगे में कैटरीना कंफर्टेबल और अट्रैक्टिव दिख रही हैं। ब्लैक कलर की इस लहंगा पर फ्लोरल वर्क किया है जबकि इसका फुल स्लीव्स ब्लाउज प्लेन है। इसके साथ उन्होंने सिल्क मेड फुल फ्लोरल वर्क वाला दुपट्टा भी लिया हुआ है।

PunjabKesari

ब्लैक एंड सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को कैटरीना ने भारतीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए लैक्मे फैशन वीक के दौरान पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

PunjabKesari

एक फ्रेंड की दीवाली पार्टी में कैटरीना सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए चटक लाल रंग के ब्राइडल लहंगे में नजर आई थीं। इस सिंपल रेड लहंगा के साथ उन्होंने फुल-स्लीव ब्लाउज और मैचिंग के एम्बेलिशमेंट दुपट्टे कैरी किया था, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन जड़ाऊ लगे हुए थे।

PunjabKesari

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन पार्टी के लिए कैटरीना ने डिजाइन मनीष मल्होत्रा के सिग्नेचर कलेक्शन के कोल्ड-शोल्डर कट ब्लाउज के साथ लैवेंडर फ्लोई लहंगे में अपने टोंड एब्स को फ्लॉन्ट किया। बिना एक्सेसरीज और सॉफ्ट वेव्स में कैट बहुत सुंदर लग रही थीं।

PunjabKesari

सोनम कपूर-आनंद आहूजा की वेडिंग रिसेप्शन में में कटरीना कैफ ने अपनी बहन इसाबेल के साथ शानदार अंदाज में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने डिजाइन मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड लहंगा पहना था। कैटरीना ने मिनिमल एक्सेसरीज और न्यूड मेकअप लुक चुनकर इसे सिंपल रखा।

PunjabKesari

Related News