22 DECSUNDAY2024 9:50:07 PM
Nari

आशा भोसले के घर आया लाखों का बिजली बिल, शिकायत पर मिला ये जवाब

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 02 Aug, 2020 02:29 PM
आशा भोसले के घर आया लाखों का बिजली बिल, शिकायत पर मिला ये जवाब

बॉलीवुड में आए दिनों बढ़ते बिजली बिल से सेलेब्स को झटका लग रहा है। हाल ही में जहां दिव्या दत्ता को बिजली के बिल का झटका लगा वहीं अब इस बढ़ते बिजली बिल की चपेट में बॉलीवुड की जानी मानी गायिका आशा भोसले आई हैं। आशा भोंसले को भी मंहगे बिजली के बिल ने झटका दिया है। 

PunjabKesari

गायिका के घर बाकी सेलेब्स की तरह हजारों में नहीं बल्कि लाखों में बिल आया जिसके बाद वह खुद हैरान हैं कि उनके घर का इतना ज्यादा बिल कैसे आ गया। खबरों की मानें तो आशा भोसले के घर का बिल 2 लाख रुपये आया है। इसकी खबर सुनते ही उनके फैंस को भी झटका लगा है। 

2 लाख बिल आने के बाद आशा भोसले ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी महाडिसकॉम से की। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके लोनावला में एक बंगले का बिल 2 लाख से ज्यादा बिजली बिल आया है। इस शिकायत पर महाडिसकॉम का कहना है कि बिजली का बिल मीटर की रीडिंग के आधार पर ही भेजा गया है। 

PunjabKesari

वहीं खबरों की मानें तो आशा भोसले के घर का बिल मई और अप्रैल में महज 8 हजार आया था लेकिन जून का बिल 2 लाख आया है। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले इस मंहगे बिजली बिल का करंट तापसी पन्नू, दिव्या दत्ता, अरशद वारसी और भी बहुत से स्टार्स को लग चुका है। 

Related News