05 DECFRIDAY2025 3:25:58 PM
Nari

22 साल तक बिना मेकअप साफ किए सोती रही महिला, एक दिन हुआ ऐसा कि पूरी स्किन हो गई खराब

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 Jul, 2025 12:13 PM
22 साल तक बिना मेकअप साफ किए सोती रही महिला, एक दिन हुआ ऐसा कि पूरी स्किन हो गई खराब

नारी डेस्क: चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह मामला ना सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि उन सभी के लिए एक चेतावनी भी है जो मेकअप को लेकर लापरवाह रहते हैं।

15 साल की उम्र से शुरू किया मेकअप

चीन के जिलिन प्रांत की रहने वाली 37 वर्षीय महिला गाओ को मेकअप का शौक बचपन से था। मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां की लिपस्टिक लगाकर मेकअप की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद से उन्होंने लगभग हर दिन मेकअप किया लेकिन एक भारी भूल के साथ। उन्होंने कभी मेकअप को ठीक से साफ नहीं किया।

22 साल तक चेहरा नहीं धोया ठीक से

गाओ ने लगातार 22 साल तक मेकअप किया, लेकिन ना तो फेसवॉश का इस्तेमाल किया, ना ही किसी अच्छे क्लींजर का। उनका मानना था कि अगर अगली सुबह फिर से मेकअप करना है, तो रात को उतारने की ज़रूरत ही क्या है। वे बस पानी से चेहरा धोकर सो जाती थीं।

PunjabKesari

स्किन एलर्जी ने बिगाड़ी हालत

इस लापरवाही का असर उनकी त्वचा पर बुरी तरह दिखने लगा। इस साल की शुरुआत में उनकी स्किन पर भयंकर एलर्जी हो गई। चेहरा सूज गया, उस पर लाल दाने और खुजली होने लगी जैसे हजारों चींटियां चल रही हों। झुर्रियां उभर आईं और त्वचा पर बैंगनी रंग के पैच दिखाई देने लगे।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: हर दिन झड़ते बालों से परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, हफ्तों में दिखेगा फर्क

गलत इलाज ने और बढ़ाई परेशानी

बदतर हालत में भी गाओ ने स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेने के बजाय एक लोकल ब्यूटी क्लिनिक का रुख किया, जहां उन्हें स्किन बूस्टर इंजेक्शन दिए गए। लेकिन इससे उनकी स्किन और खराब हो गई। इलाज की जगह उनके चेहरे पर और भी अधिक दाग-धब्बे और सूजन आ गई।

सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स का असर

गाओ ने खुद स्वीकार किया कि वे सालों से सस्ते और लोकल मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही थीं, खासकर फाउंडेशन। इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स ने उनकी त्वचा को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाया, जिसकी अनदेखी उन्हें भारी पड़ी।

PunjabKesari

अब बनी चेतावनी

आज गाओ की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है और वह खुद लोगों को सलाह दे रही हैं कि  मेकअप के बाद हमेशा चेहरे को अच्छे से क्लीन करें। सस्ते और घटिया ब्यूटी प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं। स्किन की छोटी सी भी समस्या को नजरअंदाज न करें और समय पर डॉक्टर से सलाह लें।

  

 
 

Related News