22 DECSUNDAY2024 8:23:10 PM
Nari

क्या बॉलीवुड छोड़ेंगी तापसी पन्नू? एक्ट्रेस के पति ने ख़रीदा घर

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 01 Aug, 2024 11:55 AM
क्या बॉलीवुड छोड़ेंगी तापसी पन्नू? एक्ट्रेस के पति ने ख़रीदा घर

नारी डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बेहद अच्छी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने बहुत सी हिट फ़िल्में दी हैं। अपनी हिट फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने आ रही हैं। यह फिल्म 9 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की नई कास्ट में विक्रांत मैसी, जिमी शेरगिल, और सनी कौशल भी शामिल हैं। यही नहीं बल्कि ‘खेल खेल में’ भी नजर आएंगी जो कि 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

PunjabKesari

व्यक्तिगत जीवन में बदलाव

तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने व्यक्तिगत जीवन में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मार्च 2024 में, उन्होंने डेनमार्क के मैथियास के साथ शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने खुलासा किया कि उनके 'गृह प्रवेश' का स्थान डेनमार्क होगा। तापसी ने बताया कि उनके पति ओलंपिक 2024 के बाद अपना ज्यादातर समय डेनमार्क में बिताने की योजना बना रहे हैं।

PunjabKesari 

एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा, "हमने डेनमार्क में एक घर ले लिया है। हम दोनों तरफ आते-जाते रहेंगे और हम दोनों एक ही जगह पर लंबे समय तक नहीं रह सकते क्योंकि वह एक खिलाड़ी है और मैं एक एक्टर हूं।" उन्होंने यह भी बताया कि वह गर्मियों का समय डेनमार्क में बिताने की कोशिश करेंगी, क्योंकि भारत में गर्मी और बरसात के मौसम में शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Related News