
नारी डेस्क: दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 25 साल की फरजाना खान ने अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान (32) की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने इस हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी चालाकी पकड़ ली। फरजाना अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसने बताया कि उसका पति उसे बिस्तर पर संतुष्ट नहीं कर पाता था। साथ ही, वह अपने ही चचेरे देवर के प्यार में पड़ गई थी, जो बरेली में रहता है।
पहले नशा कराया, फिर पेट में मारे चाकू
रविवार को फरजाना ने खाने में नशे की गोलियां मिलाईं। शाहिद के बेहोश होते ही उसने उसके पेट में चाकू से तीन वार किए। हत्या के बाद उसने परिवार से कहा कि शाहिद कर्ज के बोझ से परेशान था और उसने आत्महत्या कर ली। रविवार शाम 4:15 बजे पुलिस को संजय गांधी अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई है। शाहिद को उसका भाई जफर हुसैन अस्पताल लाया था। पुलिस ने जब शव देखा तो उसमें पेट पर तीन चाकू के घाव मिले। पुलिस को शक हुआ कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।

अगले दिन शव का पोस्टमार्टम हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि कोई इंसान खुद से अपने पेट में इस तरह के गहरे और कई चाकू वार नहीं कर सकता। यह बात साफ हो गई कि यह हत्या है। क्राइम टीम जब जांच के लिए शाहिद के घर पहुंची तो फरजाना ने पूरे घर की सफाई कर दी थी। उसका यह व्यवहार पुलिस को और भी संदिग्ध लगा।
मोबाइल से मिली बड़ी जानकारी
पुलिस ने फरजाना का मोबाइल फोन जब्त किया। उसमें पता चला कि उसने यूट्यूब और गूगल पर “हत्या कैसे करें”, “सर्च हिस्ट्री कैसे मिटाएं” जैसे वीडियो और जानकारी सर्च की थी। उसने सर्च हिस्ट्री भी डिलीट करने के तरीके सिखने के लिए वीडियो देखे थे। जब पुलिस ने फरजाना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने कहा कि वह शादी से खुश नहीं थी और पति उसे शारीरिक सुख नहीं देता था। इसलिए उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।
चचेरे देवर से चल रहा था अफेयर
फरजाना और शाहिद की शादी नवंबर 2022 में हुई थी। शाहिद मूल रूप से बरेली का था और दिल्ली में वेल्डर का काम करता था। शादी के कुछ समय बाद फरजाना का अपने चचेरे देवर से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों के बीच बातचीत और नजदीकियां बढ़ती गईं। फरजाना ने यह भी बताया कि वह एक बार गर्भवती हुई थी लेकिन उसने पति को बिना बताए गर्भपात करवा लिया था। यह बात भी साफ करती है कि वह पति से पूरी तरह अलग हो चुकी थी।

अब पुलिस यह पता लगा रही है कि इस हत्या में चचेरे देवर की कोई भूमिका है या नहीं। उसकी कॉल डिटेल्स, व्हाट्सएप चैट्स और लोकेशन हिस्ट्री खंगाली जा रही हैं। पुलिस की एक टीम बरेली भी जाएगी।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
फरजाना ने जो बातें पुलिस को बताई हैं, मुमकिन है वह सारी सच्चाई न हो। इसलिए पुलिस हर नजरिए से मामले की जांच कर रही है। शारीरिक असंतोष की बात भी झूठी हो सकती है, इसकी भी जांच की जा रही है।