22 DECSUNDAY2024 9:53:40 PM
Nari

Decor Trend: चूड़ियों से वेडिंग डैकोरेशन के यूनिक आइडिया (See Pics)

  • Edited By neetu,
  • Updated: 27 Nov, 2020 12:35 PM
Decor Trend: चूड़ियों से वेडिंग डैकोरेशन के यूनिक आइडिया (See Pics)

चूड़ियां पहनना हर लड़की को बेहद पसंद होता है। खासतौर पर किसी फंक्शन में ड्रेस से मैचिंग पहनी चूड़ियां खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। पहले जहां सिर्फ कांच की चूड़ियां मिलती थी लेकिन आज कल इसमें बहुत सी वैरायटी भी आ गई है। मगर खराब होने या पुराने होने पर लड़कियां इसे फेंक देती है। मगर आप इसे घर को सजाने में आसानी से इस्तेमाल कर सकती है। जैसे अब शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अब अलग-अलग फंक्शन के मुताबिक ही घर की सजावट की जाती है। ऐसे में आप इन पुरानी चूड़ियों को बैंगल्स सेरेमनी (Bangles Ceremomy)  या हल्दी रस्म में घर को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन बेकार व पुरानी पड़ी चूड़ियों को इस्तेमाल करने का तरीका...

PunjabKesari

कलरफुल चूड़ियों से लड़ियां बनाकर दीवार पर लटकाएं। 

PunjabKesari

अगर आप कोई फंक्शन गार्डन में कर रहे है तो इस तरह पेड़ पर चूड़ियां लटका सकते हैं।

PunjabKesari

रंग-बिरंगी चूड़ियों की लड़ियां बनाकर उसे दरवाजे की एन्ट्रेंस पर लगाएं।

PunjabKesari

कोर्नर पर हरी-लाल और गोल्डन चूड़ियों को लगा सकती है। इससे घर का लुक रॉयल लगेगा। 

PunjabKesari

अगर आप डेकोरेशन में दुपट्टे और फूल इस्तेमाल कर रहे हैं तो चूड़ियों के बीच एक-एक फूल लगाएं। 

PunjabKesari

आप चाहे तो इस तरह से झूमर बना कर भी लगा सकती है। 

PunjabKesari

इस तरह कलरफुल चूड़ियों से झूमर बनाकर उसे फूलों की मदद से लटकाएं।

PunjabKesari

दुल्हन की सीट को भी सुंदर व गुंगरू वाली चूड़ियों व कड़ों से सजाएं।

PunjabKesari

गार्डन में पेड़ को भी चूड़ियों से सजाया जा सकता है। 

PunjabKesari

Related News