26 DECTHURSDAY2024 4:53:11 PM
Nari

Royal Wedding और स्टेज मामूली? नहीं-नहीं यहां से लीजिए Decoration Ideas

  • Edited By neetu,
  • Updated: 18 Mar, 2021 03:23 PM
Royal Wedding और स्टेज मामूली? नहीं-नहीं यहां से लीजिए Decoration Ideas

शादी का दिन दुल्हा-दुल्हन के लिए बेहद ही खास होता है। इस समय हर किसी का ध्यान कपल के साथ स्टेज पर भी जाता है। ऐसे में इसके लिए खास डेकोरेशन करवाते हैं। बात स्टेज डेकोरेशन करें तो इसके लिए फूलों, लाइट्स, मिरर, पर्दों आदि को यूज किया जाता है। असल में, शादी की प्लेस व डेकोरेशन खूबसूरत होने से तस्वीरें अच्छी आने के साथ ये यादगार रहती है। तो चलिए आज हम आपको स्टेज डेकोरेशन की कुछ खास तस्वीरें दिखाते हैं। इसकी मदद से आप अपनी पसंद से शादी की स्टेस डेकोरेट करवा रॉयल बना सकते हैं। 

PunjabKesari

आप फूलों से कुछ इस तरह डेकोरेशन करवा सकते हैं।

PunjabKesari

फूलों के साथ लाइट्स लगा combination भी अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

फूलों व पर्दों से भी स्टेच डेकोरेट की जा सकती है।

PunjabKesari

इस तरह फूलों व पर्दों से स्टेज सजाई जा सकती है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

इस तरह की डेकोरेशन हर किसी को पसंद आएगी। 

PunjabKesari

आप फूलों और झूमर से भी स्टेज डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

ऐसी स्टेज सिंपल और यूनिक लगेगी। 

PunjabKesari

 

 

Related News