शादी की तैयारियां लोग कई महीनों व दिनों पहले ही शुरु कर देते हैं। ताकि इस खास मौके पर कोई भी कमी महसूस ना हो।

वहीं लोग वेन्यू को खूबसूरत दिखाने के लिए डैकोरेशन पर खास ध्यान देते हैं।

मगर शादी के हाल में जाने से पहले हर किसी का ध्यान वन्यू की एंट्रेस पर जाता है। ऐसे में आज हम आपको एंट्रेंस गेट डैकोरेशन के कुछ टिप्स बताते हैं...

दिन की शादी में आप इसतरह फूलों व चुनरी से गेट डैकोरेट कर सकते हैं।

अगर आप घर पर शादी कर रहे हैं तो इसके लिए फूलों से सजाना बेस्ट रहेगा।

मैरिज वेन्यू की एंट्रेस को इसतरह सजाकर आप उसे आकर्षित बना सकते हैं।

फूलों, लाइट्स, चुनरी से इसे सजाना भी सही रहेगा।

सफेद फूलों के साथ डैकोरेशन करने से एंट्रेंस को अलग ही खूबसूरती मिलेगी।

इसतरह लाइट और फूलों से डैकोरेट करके आप वन्यू को यूनिक लुक दे सकते हैं।

