23 DECMONDAY2024 7:26:44 AM
Nari

83 साल की वहीदा रहमान ने समुद्र में लगाए गोते, बेटी संग यूं लिए Snorkeling के मजे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Apr, 2021 02:00 PM
83 साल की वहीदा रहमान ने समुद्र में लगाए गोते, बेटी संग यूं लिए Snorkeling के मजे

उम्र चाहे कोई भी हो लेकिन इंसान दिल से हमेशा बच्चा रहता है। हमारी बाॅलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स है जो बढ़ती उम्र को नजरअंदाज कर जिंदगी के खुलकर मजे ले रहे है। उन्हीं में से एक गुजरे समय की एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने अब इस बात को साबित भी कर दिया है। वहीदा रहमान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह स्नोर्केलिंग यानि पानी में तैराकी  के मजे लेती दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

वहीदा रहमान की बेटी काश्वी रेखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह बेटी का हाथ थामे पानी के नीचे डाइव करती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर काश्वी ने लिखा, 'मां के साथ स्नोर्केलिंग।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashvi (@kashvi_rekhy)

 

वहीं फैंस 83 साल की उम्र में वहीदा रहमान के डाइविंग करने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

यहां देखें कमेंट-

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

बता दें वहीदा रहमान ने 17 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। पहले उन्होंने तेलुगू फिल्मों में काम किया फिर उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। वहीदा रहमान की पहली फिल्म 'सीआईडी' थी, जिसमें वह गुरुदत्त के साथ नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया। उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है। 

Related News