22 DECSUNDAY2024 4:46:34 PM
Nari

निधन की अफवाहों पर भड़की मुमताज, कहा- लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 May, 2020 09:38 AM
निधन की अफवाहों पर भड़की मुमताज, कहा- लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं?

आज लोग जहां कोरोना की वजह से परेशान हैं वहीं बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस व लोगों के दिलों पर राज करने वाली मुमताज इन दिनों अपने निधन की अफवाहों से परेशान हैं। जी हां एक बार फिर मुमताज को लेकर ये अफवाहें उड़ने लगी कि उनका निधन हो गया है और अपनी मौत की खबर पर कौन नहीं भड़केगा? बस ऐसा ही हुआ मुमताज के साथ और इस बार फिर वे भड़क गई।

PunjabKesari
हाल ही में अपने निधन की झूठी खबरों पर भड़की मुमताज ने इंटरव्यू में इस अफवाह की सच्चाई बताई उन्होंने कहा, ' मैं अभी जिंदा हूं और बिल्कुल हट्टी-कट्टी हूं। मुझे खुशी हुई कि किसी ने कॉल करके मुझसे कंफर्म तो किया। मुझे समझ नहीं आता कोई ऐसा क्यों करता है। पिछले साल भी ऐसी खबरें आई थी जिससे मेरा परिवार और बाकी रिश्तेदार परेशान हो गए थे।'

PunjabKesari

परिवार के साथ लंदन में हैं

मुमताज ने आगे कहा, 'इन दिनों मैं अपने परिवार के साथ लंदन में हूं। लॉकडाउन की वजह से हम सभी घर में बंद हैं। लेकिन हाल ही में मेरे मरने की झूठी खबरें सुनकर मेरे सभी रिश्तेदार परेशान हो गए थे। समझ नहीं आता कि लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं। जब वक्त आएगा तो मैं खुद चली जाउंगी और मेरा परिवार खुद इस बारे में बता देगा।

Related News