14 SEPSATURDAY2024 1:11:34 PM
Nari

त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए खीरे का इस तरह करें इस्तेमाल, चांद जैसा चमक उठेगा चेहरा

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 08 Jun, 2023 11:11 AM
त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए खीरे का इस तरह करें इस्तेमाल, चांद जैसा चमक उठेगा चेहरा

लड़कियां अपने चेहरे की देखभाल के लिए क्या कुछ नहीं करती। वह अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए मंहगी- मंहगी क्रीमों का इस्तेमाल करती है या पार्लर का सहारा लेती है ले भी क्यों ना। क्योंकि आज के  मॉडर्न जमाने में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। लेकिन आप चेहरे पर यह क्रीम लगाते है तो आपको ऊपरी खूबसूरती मिलती है इससे अच्छा है कि आप अपनी त्वचा पर खीरे का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आप एकदम कोरियन जैसी त्वचा पा सकती है। तो चलिए जानते है इसे इस्तेमाल  करने का तरीका।

सामग्री

खीरा
शहद

PunjabKesari

इस तरह करें इस्तेमाल

1 सबसे पहले बाउल में 1 खीरे को पीसकर डालें और इसमें शहद मिलाएं।
2 खीरे और शहद को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस फेस स्क्रब को ब्रश या हाथों की उंगलियों चेहरे पर लगाएं।
3 5 से 10 मिनट के लिए इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें।
4 इस फेस स्क्रब को आंखों से दूर रखें।
5 इसके बाद साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
6 इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार कर सकती हैं।
7 लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करने लगेगा।

PunjabKesari

शहद के फायदे 

1 त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बहुत गुणकारी है। 
2 इसके इस्तेमाल से चेहरे में मौजूद पोर्स क्लीन होते हैं।
3 इससे त्वचा को मुलायम होती है।
4 यह स्किन को मॉइस्चराइज करने में सहायक है। 

PunjabKesari

खीरे के फायदे

1 खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व को नमी देता है।
2 इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करते है।
3 इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।


 

 


 

 
 


 


 

 


 


 

 
 

Related News