22 DECSUNDAY2024 10:41:03 PM
Nari

कंगना ने मुंबई को बताया प्यारा शहर तो उर्मिला ने कसा तंज, बोली- बहन सिर के बल गिरी थी?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 30 Dec, 2020 10:33 AM
कंगना ने मुंबई को बताया प्यारा शहर तो उर्मिला ने कसा तंज, बोली-  बहन सिर के बल गिरी थी?

हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत मुंबई वापिस लौट आई जिसके बाद फैंस एक बार फिर उन्हें देख उत्साहित हो गए। आते ही कंगना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लेकिन भई कंगना के विवाद कभी खत्म नहीं हुए हैं वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। हाल ही में वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने शेयर की थी लेकिन इसके साथ ही कंगना ने मुंबई के लिए फिर से एक ऐसा शब्द इस्तेमाल कर दिया कि अब उसी पर एक्ट्रेस उर्मिला ने उन पर तंज कसा है। 

PunjabKesari

कंगना को उर्मिला ने फिर लिया निशाने पर 

दरअसल कंगना ने मंदिर के दर्शन के बाद इसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा , 'अपने प्यारे शहर मुंबई में आने के लिए मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा, उसने मुझे चकित कर दिया। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी के पास गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, अब मैं सुरक्षित, प्रेम से भरपूर और पुनः स्वागत किए जाने जैसा महसूस कर रही हूं। जय हिंद जय महाराष्ट्र।'

उर्मिला मातोंडकर ने बिना नाम लिया निशाने पर 

इसके बाद ट्विटर पर उर्मिला ने एक ट्वीट किया और बिना नाम लिए कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा , 'मेरे प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए?' इसके बाद उन्होंने मराठी में लिखा, 'बहन क्या तुम हाल ही में सिर के बल गिरी थीं?'

कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके बाद से वह लोगों के निशाने पर आ गई थीं। कंगना के इस बयान पर उर्मिला भी भड़क उठी थीं और उन्होंने कंगना को खरी खोटी सुना दी थी इसके बाद से ही दोनों कोई मौका नहीं छोड़ते हैं एक दूसरे पर हमला करने का। 

Related News