22 DECSUNDAY2024 6:55:14 PM
Nari

अपनी इच्छा पूरी करने के लिए शाहरुख के घर में घुसे दो युवक,  जा पहुंचे मन्नत की तीसरी मंजिल तक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Mar, 2023 10:54 AM
अपनी इच्छा पूरी करने के लिए शाहरुख के घर में घुसे दो युवक,  जा पहुंचे मन्नत की तीसरी मंजिल तक

सुपरस्टार शाहरुख खान की जिंदगी में आए दिन कुछ ना कुछ हो ही रहा है।  पत्नी गौरी खान पर केस होने के अगले दिन उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई।  सुरक्षा गार्डों की आंख में धूल झोंकते हुए दो युवक शाहरुख के घर  मन्नत की दीवार फंदकर अंदर घुस आए। उनके हौंसले इतने बुलंद थे कि वह घर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गए। 

PunjabKesari

खबर मिलते ही पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, 19-20 साल के दोनों युवकों को बंगले में घुसने पर वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे गुजरात से आए हैं और शाहरुख से मिलना चाहते थे। अधिकारी ने बताया कि परिसर में बिना अनुमति के प्रवेश करने सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि जिस समय ये दोनों युवक ‘मन्नत’ में घुसे उस समय शाहरुख खान अपने बंगले पर मौजूद नहीं थे। पूछताछ में दोनों लड़काें ने बताया कि सुपरस्टार से मिलने के लिए वह गुजरात से मुंबई आए थे। अपनी इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने इस हरकत को अंजाम दिया। हालांकि, अब तक की पूछताछ में उनके किसी गलत इरादे का पता नहीं चला है। पूरी जांच करने के बाद पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

इस घटना के एक दिन  पहले  गौरी खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह का आरोप है कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर हैं। गौरी द्वारा विज्ञापन किये जाने की वजह से उसने उन पर विश्वास करके वर्ष 2015 में लखनऊ में एक फ्लैट बुक कराया था। इसके लिये उसने कम्पनी को 85 लाख 46 हजार रुपये चुकाये थे। इसके बावजूद कम्पनी ने उसने फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया। 

Related News