15 DECMONDAY2025 10:38:59 AM
Nari

टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर भीषण आग, करोड़ों का नुकसान – स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स को बाहर निकाला

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 23 Jun, 2025 09:53 AM
टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर भीषण आग, करोड़ों का नुकसान – स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स को बाहर निकाला

नारी डेस्क:  मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर सुबह करीब 5 बजे अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा सेट जलकर राख हो गया, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

क्या हुआ हादसे में?

घटना के समय सेट पर कुछ कर्मचारी और क्रू मेंबर मौजूद थे, जो सुबह की शूटिंग की तैयारी कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने धुआं उठते देखा और फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सबसे राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सेट पर मौजूद सभी कलाकार और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

आग कैसे लगी?

फिलहाल आग लगने की सटीक वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं और जांच जारी है। जब तक कूलिंग का काम पूरा नहीं होता, दोबारा आग लगने का खतरा बना रहता है, इसलिए सावधानी बरती जा रही है।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन की प्रतिक्रिया

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है। अपने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा:

“आज सुबह करीब 5 बजे 'अनुपमा' के सेट पर भयंकर आग लग गई। शूटिंग 7 बजे शुरू होनी थी, लेकिन उससे दो घंटे पहले ही यह हादसा हो गया। कई कर्मचारी और तकनीकी लोग उस समय सेट पर मौजूद थे। शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई।”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर शूटिंग शुरू हो गई होती तो जान-माल का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। एसोसिएशन ने मुंबई और उसके आसपास के स्टूडियो में लगातार हो रही आग की घटनाओं पर सख्त रोक लगाने की मांग की है।

‘अनुपमा’ जैसे बड़े टीवी शो के सेट पर आग लगना एक गंभीर घटना है। भले ही जान का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। अब देखने वाली बात होगी कि आग लगने की असली वजह क्या निकलकर सामने आती है, और भविष्य में ऐसे हादसों से कैसे बचा जा सकता है।  

 

Related News