स्वतंत्रता दिवस आने ही वाला है। ऐसे में इस दौरान हर कोई देशभक्ति की लहर में डूब जाता है। लोग एक-दूसरे को बधाई देने के साथ खास पकवान बनाकर खाना पसंद करते हैं। वहीं बीते कुछ सालों से लोग ट्राई कलर के पकवान बनाने लगे हैं। ऐसे में इस मौके के लिए आज हम आपके लिए Tricolor Sandwich की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप अपने बच्चों से भी बनवा सकती है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...
सामग्री (सर्विंग-1)
ब्रेड स्लाइस- 4
मेयोनीज- 1 कटोरी
गाजर पेस्ट- 2 छोटे चम्मच
पालक पेस्ट- 2 छोटे चम्मच
नमक- स्वाद अनुसार
टोमैटो सॉस- 2 छोटे चम्मच
विधि
. सबसे पहले मेयोनीज को तीन भागों में बांटें।
. एक भाग में गाजर और दूसरे में पालक का पेस्ट मिलाएं।
. तीसरे भाग को सफेद रहने दें।
. अब गाजर और पालक पेस्ट में 1-1 छोटा चम्मच टोमैटो सॉस, नमक मिलाएं।
. ब्रेड के एक स्लाइस पर पालक का पेस्ट लगाएं।
. इसके ऊपर दूसरी ब्रेड रखकर सफेद मेयोनीज लगाएं।
. तीसरी ब्रेड रखकर पालक का पेस्ट लगाएं और एक ब्रेड स्लाइस से ढक दें।
. आपका तिरंगा सैंडविच बनकर तैयार है।