04 NOVMONDAY2024 11:33:52 PM
Nari

बच्चे का कमरा ही नहीं डोर भी करें डेकोरेट, यहां लें यूनिक आइडियाज

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Jun, 2021 05:59 PM
बच्चे का कमरा ही नहीं डोर भी करें डेकोरेट, यहां लें यूनिक आइडियाज

बच्चों को कलरफुल चीजें बेहद पसंद होती है। ऐसे में पेरेंट्स उनके कमरे को खासतौर पर सजाते हैं। मगर बात रूम डोर यानि कमरे के दरवाजे की करें तो इसपर कोई ध्यान नहीं देते हैं। मगर आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए है, जिसकी मदद से आप अपने बच्चे के कमरे का डोर भी खूूूबसूरती से डेकोरेट कर सकती है।

PunjabKesari

आप घर पर पेपर से कॉर्टून बना कर बच्चे के कमरे के दरवाजे पर लगा सकती है। 

PunjabKesari

ऐसा डिजाइन सिंपल के साथ यूनिक भी लगेगा। 

PunjabKesari

आप चाहे तो दीवार के साथ दरवाजे पर भी पेंटिंग करवा सकती है। 

PunjabKesari

कागज की कलरफुल तितलियां बनाकर कर लगाना भी अच्छा आइडिया रहेगा। 

PunjabKesari

आप चाहे तो बाजार से थ्री डी वॉलपेपर लाकर भी दरवाजे पर चिपका सकती है। 

PunjabKesari

ऐसा वॉलपेपर आपके बच्चे को खूब पसंद आएगा। 

PunjabKesari

सफेद दरवाजे पर ऐसे स्टिकर भी चिपकाएं जा सकते हैं। 

PunjabKesari

ऐसा दरवाजा आपके बच्चे को बेहद पसंद आएगा। 

PunjabKesari

दरवाजे के पीछे स्टैंड लगाकर बच्चे के टॉय करना बेस्ट रहेगा। इससे दरवाजा सुंदर भी लगेगा। साथ ही बच्चे के खिलौने संभले भी रहेंगे। 

PunjabKesari

 

 

Related News