05 JANSUNDAY2025 12:44:11 PM
Nari

'मेरी बेटी को गालियां देने का हक किसने दिया', सुंबुल के पिता पर भड़की टीना दत्ता की मां

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Nov, 2022 04:37 PM
'मेरी बेटी को गालियां देने का हक किसने दिया', सुंबुल के पिता पर भड़की टीना दत्ता की मां

बिग बाॅस 16 में सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और टीना दत्ता का लव ट्रायंगल इन दिनों हर किसी का ध्यान खींच रहा है। हाल ही में सलमान खान ने सुंबुल को शालीन के लिए ऑब्सेसिव बताया था। जिसके बाद सुंबुल पूरी तरह टूट गई। वहीं बीते एक एपिसोड में बिग बाॅस ने सुंबुल की उनके पिता से फोन कॉल के जरिए बात करवाई थी। इस बीच एक्ट्रेस के पिता ने टीना दत्ता और शालीन भनोट को लेकर काफी बुरा भला कहा। वहीं अब टीना दत्ता की मां ने शो के मेकर्स पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही सुंबुल के पिता को भी जमकर फटकार लगाई है। टीना दत्ता की मां का कहना है कि वो होते कौन है उनकी बेटी को नेशनल टीवी पर गालियां देने वाले। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी गलत जा रही है तो मतलब आप दूसरों की बेटी को गालियां दोगे।

PunjabKesari

आप भी सुनिए आखिर क्या कहा टीना दत्ता की मां ने... 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

सिर्फ टीना की मां ने ही नहीं बल्कि शालीन भनोट के पिता ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा- 'क्या नेशनल टेलीविजन पर बोलने का यही तरीका होता है। लोग गलत शब्दों का इस्तेमाल नेशनल टेलीविजन पर करते हैं बेहद चीप बात है। सबसे ज्यादा हैरान कर देनी बाली बात तो ये है कि इसे बिना एडिट किए ही प्रसारित किया गया। अगर ऐसा था तो सुंबुल को शो में भेजना ही नहीं था। शो के फॉर्मेट के मुताबिक बाहर का कोई भी व्यक्ति कंटेस्टेंट को गाइड नहीं कर सकता। फिर सुंबुल को ये स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि सुंबुल के पिता ने उन्हें टीना और शालीन से दूर रहने के लिए कहा है। सुंबुल के पिता उन्हें समझाते हुए कहते हैं- 'ये दोनों बहुत बड़ी कहानी बना रहे हैं। मैंने तुम्हें 5-5 जैकेट भेजी थी लेकिन फिर भी तुम शालीन की जैकेट पहनकर घूम रही हो। लोग मुझे कितनी गलियां दे रहे हैं। कह रहे हैं कि अपनी बेटी का तमाशा बना दिया।' उनके पिता ने कहा था, 'टीना के मुंह पर लात मारना और कहना कि तुम्हें शर्म नहीं आई, मैं दोस्त मानती हूं, तुम्हें दोस्त की तरह रखती हूं। तुम मेरे बारे में ये सब बातें कर रही हो। ऐसा दोस्त बनाओ जो हर पल तुम्हारे साथ खड़ा रहे। शालिन और टीना सिर्फ तुम्हारा फायदा उठा रहे हैं। तुम्हारे सामने कुछ और बोलते हैं और पीठ पीछे कुछ और कहते हैं।' 

PunjabKesari

वह कहते हैं, 'पूरी दुनिया में ये मैसेज जा रहा है कि 18 साल की लड़की एक 40 साल के आदमी के पीछे पागलों की तरह पड़ी हुई है. बेटा मुझे मालूम है तुम शालीन को बाप की तरह देख रही हो पर कोई नहीं समझेगा.' इससे पहले सुंबुल के पिता शो में आए थे। तब भी उन्होंने सुंबुल का सामने शालिन और टीना के बारे में बात की थी।

Related News