22 DECSUNDAY2024 2:46:32 PM
Nari

70 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां,  तो काम आएगा आशा पारेख क ये  Saree Look

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Jan, 2022 11:46 AM
70 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां,  तो काम आएगा आशा पारेख क ये  Saree Look

आम तौर पर 50 के बाद महिलाएं मान बैठती हैं कि अब सजना-संवरना उनका काम नहीं है। वह भारी भरकम कपड़े छोड़ अपने आप को  सिंपल दिखाने की कोशिश करती हैं। आपकी ये साेच गलती है, क्योंकि सजने-संवरने की कोई उम्र तय नही होती, बीते जमाने की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख की तस्वीरें इस बात की गवाह है।

PunjabKesari
अपने समय की सबसे खूबसूरत अभ‍िनेत्र‍ियों में से एक आशा पारेख भले ही 79 की हो गई हैं , लेकिन आज भी वह खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। 

PunjabKesari

वैसे तो उनके बाल सफेद हो चुके हैं, चेहरा पूरी तरह से बदल चुका है इसके बावजूद भी वह अपने लेटेस्ट फोटोशूट में  स्टाइलिंग गोल्स देती दिखाई दे रही हैं।

PunjabKesari

हाल ही में दिग्गज अदाकारा  ब्राउन-ग्रे शेड की खूबसूरत साड़ी में नजर आई थी, जिसे जॉर्जेट से तैयार किया गया था। इस पर  ऑफ वाइट कलर के सिल्क के थ्रेड से की गई एम्ब्रॉइडरी काफी कमाल की लग रही थी। 

PunjabKesari
 इसके साथ इस साड़ी पर सीक्वन और क्रिस्टल वर्क किया गया था, जो उसे रॉयल टच दे रहा था। इस साड़ी के साथ आशा जी ने नैचरल टोन मेकअप और बाल क्लासिक बन में स्टाइल्ड किए थे, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। 
PunjabKesari

Related News