05 DECFRIDAY2025 11:50:46 PM
Nari

आग का गोला बन गया था प्लेन, चारों तरफ बिखरी थी लाशें ... मौत को मात देकर हादसे में जिंदा बच गया ये शख्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jun, 2025 01:50 PM
आग का गोला बन गया था प्लेन, चारों तरफ बिखरी थी लाशें ... मौत को मात देकर हादसे में जिंदा बच गया ये शख्स

नारी डेस्क: कल अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश  ने देश ही नहीं पूरी दुनिया को रूलाया।  कल लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक चमत्कार भी हुआ , इस प्लेन में सफर कर रहा एक यात्री मौत को मात देकर जिंदा बच निकला है। 

PunjabKesari
विमानन कंपनी ने वीरवार देर रात जारी एक बयान में कहा- ‘‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।'' बयान में कहा गया है कि एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 40 वर्षीय रमेश विश्वास कुमार ब्रिटिश नागरिक सीट नंबर 11-A पर बैठकर यात्रा कर रहा था, उसने समझदारी दिखाते हुए खुद को बचा लिया। 

PunjabKesari
रमेश का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हादसे वाली जगह से निकलते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है विश्वास के सीने, आंखों और पैरों पर चोट आई है, उसका इलाज चल रहा है। रमेश ने बताया कि  विमान के उड़ान भरने के 30 सेकेंड बाद तेज आवाज हुई और फिर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसने बताया मेरी आंखें बंद हो गईं, जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं. मैं डर गया। मैं खड़ा हुआ और भागा. मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे। 

PunjabKesari

ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुछ दिनों के लिए अपने परिवार से मिलने भारत आए थे और अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ वापस यूके जा रहे थे। विश्वाश के बोर्डिंग पास की तस्वीरें सामने आई है। हालांकि इस हादसे में उनके भाई की मौत हो गई। विश्वाश ने कहा-  “हम दीव गए थे. वह मेरे साथ यात्रा कर रहे थे और अब मैं उन्हें नहीं ढूंढ पा रहा हूं. कृपया उन्हें खोजने में मेरी मदद करें.”।
 

Related News