22 DECSUNDAY2024 10:00:17 PM
Nari

कंगाल कर देगी पर्स में रखी ये चीजें, ऐसे Handbags में कभी नहीं टिकता पैसा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Mar, 2022 02:31 PM

हमारे लिए हैंडबैग्स, वॉलेट, पर्स कितना अहम होते हैं। यह वजह है कि हम अपनी हर चीज जैसे कैश, एटीएम, बिल मेडिसन, टॉफी अपने पर्स में रख देते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि जो चीजें हम अपने पर्स में रख रहे हैं, उनसे धन हानि हो सकती हैं। चलिए एस्ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड रीडर वंदना ग्रोवर (Vandana Grover) से जानते हैं कि वास्तु अनुसार पर्स में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए।

दूसरों का यूज किया पर्स यूज ना करें

कभी भी किसी दूसरे का इस्तेमाल किया हुआ पर्स बिल्कुल यूज ना करें। दरअसल, वास्तु के अनुसार, यूज किए पर्स या वॉलेट में पहले ऑनर की एनर्जी स्टोर होती है, जो बाद में आप पर ट्रांसफर हो सकती है।

PunjabKesari

इरेगुलर पर्स ना लें

इरेगुलर पर्स या वॉलेट का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यह इरेगुलर एनर्जी छोड़ता है, जिससे पैसों का फ्लो भी इरेगुलर होता है।

ब्लू कलर का पर्स करवाता है पैसों का खर्च 

कभी भी ब्लू कलर का पर्स ना खरीदें। वास्तु के अनुसार, नीला रंग पानी का होता है, जिसका बहाव कभी आने तो कभी जाने का है। ऐसे में इस रंग का पर्स इस्तेमाल करने से खर्चे हमेशा बढ़े रहते हैं। अगर आप इस रंग का पर्स इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें लाल या काले रंग का कागज रखकर उसी में पैसे रखें।

फटा या रिप्पड पर्स इस्तेमाल करने से बचें

फटा या रिप्पड पर्स गरीबी की निशानी है, जिससे पर्स हमेशा खाली रहता है। ऐसे में आपको इस तरह का पर्स यूज नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari

इन बातों का भी रखें ध्यान

. कभी भी इस बात का ध्यान रखें कि आपको पर्स में पड़े पैसों का ध्यान ना रखें। साथ ही कभी भी पर्स में पैसों को फोल्ड करके ना रखें।
. पर्स पैसों से जुड़ा है इसलिए उसमें मेडिसीन, बिल या कोई मनी एग्रीमेंट ना रखें।
. धन की देवी मां लक्ष्मी को सफाई बहुत पसंद है इसलिए पर्स को हमेशा साफ रखें।
. बार-बार अपना पर्स या हैंडबैग ना बदलें।
. अक्सर लोग ऑफिस से घर आने के बाद पर्स को इधर-उधर फेंक देते हैं लेकिन उनकी इज्जत करें। जिस तरह आप ज्वैलरी को संभालकर रखती हैं उसी तरह पर्स की भी संभाल करें।

PunjabKesari

Related News